डीएनए हिंदीः पपीता खाना सेहत (Papaya Eating Benefits) के लिए बहुत ही अच्छा होता है. यह फल पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसे खाने से पाचन दुरुस्त (Health Tips) होता है. डायबिटीज कंट्रोल और एंटी एजिंग समेत कई फायदे मिलते हैं. पपीता सेहत के लिए लाभकारी होता है लेकिन इसके खाने के बाद कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें खाने (Harmful Food Combination) से बचना चाहिए. पपीता खाने के बाद इनका सेवन करना आपके लिए फायदे की वजाय नुकसान (Foods Never Eat After Eating Papaya) का कारण बन सकता है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
पपीता खाने के बाद न खाएं ये चीजें (Foods Never Eat After Eating Papaya)
पपीते के बाद डेयरी प्रोडक्ट्स
कोई भी डेयरी प्रोडक्ट जैसे- दूध, दही, पनीर, मक्खन आदि नहीं खाने चाहिए. पपीते में मौजूद एंजाइम डेयरी प्रोडक्ट्स को पचाने में दिक्कत करते हैं. पतीता पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है. हालांकि पपीता खाने के बाद कोई डेयरी प्रोडक्ट लेते हैं तो इससे पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है. इससे गैस की समस्या भी हो सकती है.
खीरा न खाएं
पपीता खाने के बाद खीरा खाने से परहेज करना चाहिए. खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है जिसकी वजह से पेट में पानी इकट्ठा हो जाता है. यह पेट फूलने, सूजन और दस्त की समस्या का कारण बन सकता है.
चेहरे पर दाग-धब्बों से कम हो रही है खूबसूरती, इन आसान उपायों से दूर होगी समस्या
पपीते के बाद ठंडा पानी
पपीता खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीना मैटाबॉलिज्म को स्लो करता है जिससे कई पाचन की समस्या हो सकती है. अगर पपीता खाने के बाद पानी पी रहे हैं तो हमेशा हल्का गुनगुना पानी पीएं. इससे कोई समस्या नहीं होगी.
पपीते के बाद न खाएं अंडा
भूलकर भी पपीता खाने के बाद अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप अंडा खाते हैं तो यह आपके लिए कई समस्याओं का कारण बन सकता है. इससे अपच, कब्ज और उल्टी की प्रॉब्लम हो सकती है.
नींबू, संतरा और टमाटर
इन सभी में एसिड मौजूद होता है. पपीता खाने के बाद कोई भी एसिडिक फूड नहीं खाना चाहिए. यह सीने में जलन और पाचन की समस्या का कारण बन सकता है. आपको पपीता खाने के बाद इनमें से किसी भी चीज को नहीं खाना है वरना पपीते से होने वाले फायदे आपको लिए नुकसान में बदल सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.