रोज नहाने के बावजूद शरीर के इन हिस्सों से आ रही बदबू, तो हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत

Written By आदित्य कटारिया | Updated: Nov 15, 2024, 05:03 PM IST

 Body Odor

Body Odor: शरीर से एक हद तक बदबू आना सामान्य बात है, लेकिन अगर किसी खास हिस्से से तेज या असामान्य बदबू आ रही है, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.

अक्सर देखा जाता है कि रोजाना नहाने के बावजूद भी शरीर के कुछ हिस्सों से बदबू आती रहती है. कई बार हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह बदबू सिर्फ साफ-सफाई की कमी का संकेत नहीं है बल्कि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. आइए जानते हैं शरीर के किन हिस्सों से बदबू आना किस बीमारी का संकेत हो सकता है.

शरीर के किन हिस्सों में आती है बदबू?

मुंह से बदबू
मुंह से बदबू आना,जिसे हैलिटोसिस कहा जाता है, एक आम समस्या है जो कभी-कभी किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है. मुंह से आने वाली बदबू अक्सर दांतों और मसूड़ों की समस्या, साइनस, डायबिटीज, लिवर या किडनी की बीमारी का संकेत हो सकती है.

कान से बदबू
कान से बदबू आना कई लोगों के लिए एक आम परेशानी हो सकती है, लेकिन कुछ मामलों में यह किसी गंभीर संक्रमण या अन्य स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. कानों से बदबू आना कान में संक्रमण, कान में मैल जमने या एलर्जी का संकेत हो सकता है.

पैरों से बदबू
पैरों से बदबू आने का सबसे आम कारण पसीना है. जब पसीना जूतों और मोजों में फंस जाता है, तो बैक्टीरिया पनपते हैं, जिससे बदबू आती है. एथलीट फुट जैसे फंगल संक्रमण भी पैरों से बदबू आने का कारण बन सकते हैं.

अंडरआर्म्स से बदबू
पसीना आना, बैक्टीरिया का बढ़ना, खराब हाइजीन और कुछ खाद्य पदार्थ अंडरआर्म की बदबू का कारण बन सकते हैं. हालांकि यह ज़्यादातर मामलों में सामान्य है, लेकिन लगातार और तेज बदबू एक गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है.


यह भी पढ़ें:जीवित भोजन के बारे में जानते हैं आप? जिसके सेवन से बढ़ती है उम्र, दूर रहती हैं बीमारियां


पेशाब से बदबू
पेशाब में बदबू आना एक ऐसी समस्या है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन यह कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. पेशाब में बदबू आना मूत्र मार्ग में संक्रमण, मधुमेह या किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है.

नाक से बदबू
कई बार नाक से बदबू आना किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. कई बार यह साइनस, सर्दी या एलर्जी जैसी छोटी-मोटी समस्याओं के कारण भी हो सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

 ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.