Skin Care Tips: स्किन केयर के काम आता है खाने वाला सोडा, निखरी और साफ त्वचा के लिए ऐसे लगाएं

Written By Aman Maheshwari | Updated: Sep 19, 2024, 12:11 PM IST

Baking Soda For Skin Care

Skin Care Remedies: खाने में इस्तेमाल किया जाने वाला बेकिंग सोडा स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. बेकिंग सोडा से स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते हैं.

Baking Soda For Skin: लोग ग्लोइंग स्किन और निखरी त्वचा के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इसके बजाय आप घरेलू उपायों से स्किन केयर कर सकते हैं. आप स्किन केयर के लिए रसोई में खाने के लिए इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं. चलिए इसके इस्तेमाल के तरीके और फायदे के बारे में बताते हैं.

ऐसे इस्तेमाल करें बेकिंग सोडा

स्किन केयर के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में करीब 2 चम्मच सोडा लें. इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और करीब 9-10 मिनट तक सूखने दें. अच्छे से सूख जाने के बाद गर्म पानी से मुंह को धो लें. आप इस नुस्खे को हफ्ते में 1-2 बार ट्राई कर सकते हैं.


सेहत के लिए अमृत समान है इस फूल की चाय, रोजाना पीने से मिलेंगे कई फायदे


स्किन के लिए बेकिंग सोडा के फायदे

- सोडा में एंटी एंफ्लामेटरी गुण होते हैं यह स्किन इरिटेशन, खुजली और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
- त्वचा पर बेकिंग सोडा लगाने से स्किन एक्सफोलिएट कर सकते हैं. इससे पोर्स ओपन होते हैं और ब्‍लैकहेड्स की समस्या खत्म होती है.

- बेकिंग सोडा को स्किन पर लगाने से पिंपल की समस्‍या भी दूर होती है. यह स्किन केयर के लिए अच्छा होता है.
- यह स्किन मॉइश्चर को बनाए रखता है और स्किन को बैक्टीरिया और प्रदूषण से बचाता है.
- ड्राई और सेंसिटिव स्किन पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे साइड इफेक्ट हो सकते हैं. इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ से परामर्श कर लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से