Fat Removal Remedy: पेट और कमर पर जमा चर्बी 15 दिन में पिघल जाएगी, 34 से 28 हो जाएगी वेस्ट लाइन

ऋतु सिंह | Updated:Jun 22, 2023, 10:59 AM IST

Weight Loss Remedy

सबसे मुश्किल काम है पेट और कमर पर चर्बी को कम करना. लेकिन यहां आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं जिससे 15 दिनों में ही आसानी से आप यहां की चर्बी गला देंगे.

डीएनए हिंदीः सबसे पहले कमर और पेट पर ही चर्बी चढ़नी शुरू होती है और सबसे अंत में यहां की चर्बी गलती है. लेकिन आज आपको वो नुस्खा देने जा रहे हैं जो शरीर ही नहीं, कमर और पेट की जिद्दी चर्बी को भी 15 दिनों में कम कर देगी. 

अगर आप वेट लॉस का असर तेजी से चाहते हैं तो डाइट के साथ एक्सरसाइज और अपने सोने के रूटीन को सही कर लें. कमर आपकी 34 की है तो आप इसे 28 तक लाने के लिए किस डाइट रूटीन को फॉलो करें, चलिए जानते हैं.

वेट कम करने के लिए बासी मुंह पीएं ये जूस

धनिया, चुकंदर,अनार, नींबू-अदरक जूस के साथ गाजर और सेब को मिक्स कर एक स्मूदी बना लें और सुबह खाली पेट इसे पीएं. ये सारी ही चीजें तेजी से वजन कम करेंगी.

वजन घटाने के लिए 5 अचूक फूड्स | 5 Surefire Foods for Weight Loss

पोहा से करें दिन की शुरुआत

चिवड़ा यानी पोहा एक हेल्दी ब्रेकफास्ट (healthy breakfast) है जो फाइबर से भरा होता है और इसे खाने के बाद लंबे समय तक आपको भूख नहीं लगेगी. कम कैलोरी के कारण ये आपके वेट काे भी तेजी से कम करता है

पनीर के फायदे
 पनीर में कैलोरी और फैट कम होता है और हाई प्रोटीन होने के कारण ये भी लंबे समय तक पेट को भरा रखता है.आप इसे सैलेड में या कच्चा नाश्ते में भी खा सकते हैं. 

गाजर को बनाए हेल्दी स्नैक्स का विकल्प
गाजर में कैलोरी के साथ ही फाइबर से भरा होता है. इसका मतलब है कि गाजर खाने के बाद आप लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करेंगे. वजन घटाने में मदद करने के अलावा, गाजर विटामिन और खनिजों जैसे विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी 6 और पोटेशियम से भी भरपूर होते हैं.

पत्ता गोभी स्प्रउट्स का बनाएं चटपटा सलाद
 पत्ता गोभी (cabbage for weight loss) और स्प्राउट्स को प्याज, मिर्च, टमाटर और नींबू के साथ मिक्स कर खाएं. ये हाई फाईबर, प्रोटीन और कई तरह के मिनरल्स से भरा सुपरफूड आपके वेट को तेजी से कम करेगा और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देगा

काली मिर्च भी खाएं
काली मिर्च वजन घटाने को बढ़ावा देती है. काली मिर्च मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए फैट सेल्स को तोड़ने में सहायता करती है. काली मिर्च मेटाबॉलिज्म को बहुत बेहतर बनाने में भी मददगार है.

रोज के अपने डाइट चार्ट में ये चीजें शामिल करें और देखिए कैसे तेजी से आपका वेट कम होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

fat loss weight loss Waistline fat removal tips Weight loss home remedy