Benefits of Lemon: यूरिक एसिड से लेकर कब्ज तक को करना है दूर तो रोज इस तरह से पीना शुरू करें नींबू पानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 02, 2023, 05:19 PM IST

नींबू किसी औषधी से कम नहीं, यूरिक एसिड से लेकर चेहरे के दाग-धब्बों से लेकर कई परेशानीयों में ये मददगार हो सकता है. कैसे? जान लें.

डीएनए हिंदी: सोई में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो कई औषधीय गुणों से भरपूर हैं, जिन चीजों का हम रोजाना सेवन करते हैं शायद हमें पता भी नहीं है वो हमें कितनी छोटी-मोटी बीमारियों से बचा लेते हैं. आज आपको नींबू के फायदे (Benefits Of Lemon) बताने जा रहे हैं, ये न केवल सेहत बल्कि स्किन के लिए भी औषधि का काम करता है. चेहरे के दाग-धब्बों और मुहासों से राहत के लिए नींबू बहुत काम आता है.

नींबू में विटामिन सी(Vitamin C) की भरपूर मात्रा होती है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है. साथ ही ये शरीर की इम्युनिटी को भी बढ़ाने का भी काम करती है. वहीं ये शरीर को और भी परेशानियों से लड़ने में मदद करती है, साथ ही इसका इस्तेमाल हमें गर्मियों के मौसम में तो जरुर करना चाहिए क्योंकि ये उल्टी, दस्त, डीहाइड्रेशन जैसी परेशानियों में आराम देता है. तो चलिए आज नींबू के कुछ औषधिय प्रयोग के बारे में बताएं.

यूरिक एसिड दूर होगा

नींबू पानी का प्रयोग यूरिक एसिड को दूर करने में रामबाण है. एसिड नींबू के रस में डिजॉल्व होकर शरीर से बाहर निकल जाता है. खाना खाने से पहले आप रोज एक गिलास नींबू पानी पी सकते हैं.

यूरिक एसिड में नींबू पानी कब पीना चाहिए?

यूरिक एसिड में नींबू पानी कब पिएं? यूरिक एसिड की समस्या में आप नींबू पानी सुबह खाली पेट या फिर दोपहर के भोजन के बाद ले सकते हैं. शाम को या रात में इसे लेने से बचें.

कब्ज
पेट से जुड़ी समस्या में नींबू का सेवन फायदेमंद होता है, सुबह उठकर खाली पेट नींबू पानी पिएं, ऐसा ही शाम को भी करें. पानी का सेवन मल को ढीला कर देता है और नींबू कब्ज के कारण पैदा होने वाले हानिकारक बैक्टिरिया से लड़ने में कारगर होता है.

वजन कम करता है 
सुबह के वक्त गुनगुने पानी में नींबू और शहद को मिला कर पिएं, इससे वजन बहुत जल्दी कम हो जाता है. सुबह गुनगुना कर खाली पेट इसे पीना ज्यादा लाभकारी होता है.

खट्टी डकार
खट्टी डकारे गलत खानपान की वजह से आती हैं, जो खाना सही से पच नहीं पाने का कारण होता है. इससे बचने के लिए नींबू का रस, चीनी और नमक को मिलाकर पिएं ऐसा करने से बहुत फायदा मिलता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

uric acid Benefit of lemon reduce weight increase immunity