Benefits of Cycling: ज्वाइंट्स पेन से लेकर वेट कम करने में बेस्ट है साइकिलिंग, जानिए और क्या-क्या मिलेंगे फायदे

Written By Aman Maheshwari | Updated: Apr 26, 2024, 10:00 AM IST

Cycle Chalane Ke Fayde

Cycle Chalane Ke Fayde: साइकिल चलाना न सिर्फ सस्ता और किफायती साधन है बल्कि इससे सेहत को भी फायदे मिलते हैं.

Cycling Benefits: हेल्दी और फिट रहने के लिए लोग जिम जाते हैं और योगासन करते हैं. पैदल चलने से भी सेहत को फायदे मिलते हैं. ऐसे ही साइकिल चलाना सेहत के लिए अच्छा (Cycle Chalane Ke Fayde) होता है. साइकिल चलाना न सिर्फ एक सस्ता और किफायती साधन है बल्कि यह सेहत के लिए एक बेहतरीन व्यायाम है. आप दिन के छोटे-छोटे काम जैसे मार्केट जाकर सामान लाना आदि साइकिल से कर सकते हैं. आप चाहे तो सुबह-शाम थोड़ी देर साइकिलिंग भी कर सकते हैं. चलिए आपको साइकिल चलाने के फायदे (Health Benefits of Cycling) के बारे में बताते हैं.

साइकिल चलाने के फायदे
फिटनेस के लिए

साइकिल चलाना पैरों की मसल्स को मजबूत करता है. इससे पूरे शरीर की अच्छी-खासी कसरत होती है. यह पैरों के साथ ही कोर मांसपेशियों और बाकि शरीर की मसल्स के लिए भी बेहतर होता है. इससे सहनशक्ति भी बढ़ती है.

वेट लॉस के लिए

कैलोरी बर्न करने के लिए साइकिल चलाना बहुत ही अच्छा होता है. जितनी तेज गति से आप साइकिल चलाते हैं आपकी कैलोरी बर्न होती है और वजन कम करने में मदद मिलती है.


Brain Stroke का खतरा बढ़ा सकती हैं ये 5 बुरी आदतें, दूरी बना लेने में ही है भलाई


जोड़ों के लिए

जोड़ों में दर्द को इग्नोर करने के लिए साइकिलिंग करनी चाहिए. हैवी वर्कआउट करने से घुटनों में दर्द होता है अगर आप इसकी बजाय साइकिलिंग करते हैं तो जोड़ों के दर्द से बचे रह सकते हैं.

ब्रेन पावर के लिए

अगर आपको तनाव रहता है तो साइकिल चलाने की मदद से तनाव, एंजाइटी और डिप्रेशन को दूर कर सकते हैं. साइकिल चलाने से सड़क पर एकाग्रता डेवलेप करनी होती है. कई अध्ययनों में भी पाया गया है कि साइकिल चलाने से तनाव कम होता है.

पर्यावरण के लिए

साइकिल चलाने से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है. जो आपके ही नहीं बल्कि समाज में सभी लोगों के लिए फायदेमंद है. अगर आप आस-पास के छोटे-छोटे काम साइकिल से करते हैं तो प्रदूषण भी कम हो सकता है. ऐसे में सांस की बीमारियों से बचाव होगा.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर