चेहरे से काले दाग-धब्बे और मुहांसे दूर करता है नींबू का रस, इस तरह करें इस्तेमाल

Written By आदित्य कटारिया | Updated: Aug 03, 2024, 06:02 PM IST

नींबू के रस के फायदे

चेहरे से दाग-धब्बे और मुंहासे दूर करने में नींबू का रस बहुत कारगर है. आइए यहां जानते हैं इसे चेहरे पर लगाने के क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

चेहरे पर काले धब्बे और मुंहासे हमारी खूबसूरती पर बुरा असर डालते हैं.  इसका मुख्य कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल है. लेकिन आप नींबू के रस इस समस्या से छुटकारा पा सकते है. नींबू का रस सदियों से त्वचा की देखभाल में इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमें मौजूद विटामिन सी और साइट्रिक एसिड इसे नेचुरल ब्लीच और एंटीसेप्टिक के रूप में काम करते हैं. चेहरे के दाग-धब्बों और मुंहासों से लड़ने में इसे काफी कारगर माना जाता है. आइए जानते हैं त्वचा पर नींबू का रस लगाने के क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

नींबू के रस के फायदे:

  • नींबू का रस मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है, जो कि स्किन को रंग देने वाला पिगमेंट होता है. यह धीरे-धीरे दाग-धब्बों को हल्का कर देता है.
     
  • नींबू का रस मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है. यह त्वचा के पोर्स  को साफ करता है और अतिरिक्त तेल को कम करता है.
     
  • नींबू का रस त्वचा को नेचुरल रूप से निखारता है और उसे चमकदार बनाता है
    .
  • नींबू का रस त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने में भी मदद करता है.

कैसे करें इस्तेमाल

  • रात को सोने से पहले एक कॉटन बॉल की मदद से नींबू का रस सीधे दाग-धब्बों पर लगाएं. सुबह पानी से धो लें.
     
  • नींबू के रस में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और दाग-धब्बों पर लगाएं. शहद त्वचा को नमी देता है और नींबू की जलन को कम करता है.
     
  • नींबू के रस में गुलाब जल मिलाकर टोनर बना लें और इसे चेहरे पर स्प्रे करें.
     
  • आप नींबू के रस को दही, मुल्तानी मिट्टी या बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं.
     

यह भी पढ़ें:अगर पैर और उसकी उंगलियों में दिखने लगे ये बदलाव तो समझ लें नसों में जम रहा कोलेस्ट्रॉल


इन बातों का रखें खास ध्यान

  • चेहरे पर नींबू का रस लगाने के बाद धूप में बाहर जाने से बचें. नींबू की एसिडिक प्रकृति के कारण, धूप के संपर्क में आने पर स्किन जल सकती है.
  • नींबू का रस लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें. अगर आपको कोई जलन या लालिमा महसूस हो, तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें.
  • अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी है तो नींबू का रस आपकी त्वचा को और भी रूखा कर सकता है. ऐसे में इसे शहद या दूसरे मॉइस्चराइजर के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें.
  • नींबू का रस आंखों के आसपास की नाजुक त्वचा के लिए बहुत तेज होता है. ऐसे में इसे इस जगह पर सावधानी से लगाना चाहिए.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.