दिवाली पर चाहते हैं चांद सा निखार तो लगाएं ये चीज, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

Written By आदित्य कटारिया | Updated: Oct 25, 2024, 01:41 PM IST

Rose water benefits

Rose Water Benefits:अगर आप भी इस दिवाली चांद जैसी चमकती त्वचा पाना चाहते हैं तो गुलाब जल आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है.

दिवाली का त्यौहार आते ही हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. चमकती त्वचा और निखार हर किसी की चाहत होती है. अगर आप भी इस दिवाली चांद की तरह चमकना चाहते हैं तो गुलाब जल आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. गुलाब जल सदियों से अपनी खुशबू और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। यह न केवल त्वचा के लिए बल्कि बालों की देखभाल के लिए भी एक बेहतरीन उपाय माना जाता है. आइए जानते हैं गुलाब जल के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका.

गुलाब जल के फायदे 

  • गुलाब जल स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और खुजली को कम करता है. यह डैंड्रफ की समस्या को भी कम करता है.
  • गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम और कोमल बनाता है. यह ड्राइनेस और बेजानपन दूर करने में मदद करता है.
  • गुलाब जल बालों को मजबूत बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है. 
  • गुलाब जल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं. यह मुंहासे कम करने और त्वचा को साफ करने में मदद करता है.
  • गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आंखों के नीचे सूजन को कम करते हैं और डार्क सर्कल्स को हल्का करते हैं.

यह भी पढ़ें:आंखों का दुश्मन है घंटों का स्क्रीन टाइम, Eye Care के लिए करें ये 4 एक्सरसाइज


कैसे इस्तेमाल करें गुलाब जल

  • मेकअप हटाने के लिए आप कॉटन पैड पर गुलाब जल लेकर अपना चेहरा साफ कर सकते हैं.
  • चेहरा धोने के बाद कॉटन पैड से चेहरे पर गुलाब जल लगाएं. यह त्वचा के पीएच स्तर को बैलेंस करता है और पोर्स को कसता है.
  • गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर में मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं. इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.
  • आंखों के नीचे सूजन और डार्क सर्कल्स कम करने के लिए कॉटन पैड पर गुलाब जल लगाकर आंखों पर रखें.
  • अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए आप उन पर गुलाब जल का स्प्रे कर सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.