Chandan Oil Benefits: घर पर इस तरह बना कर लगाएं चंदन का तेल, दाग-धब्बे और पिंपल्स से चुटकियों में मिलेगा छुटकारा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 18, 2023, 10:27 AM IST

घर पर इस तरह बना कर लगाएं चंदन का तेल, दाग-धब्बे और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा 

Sandalwood Oil For Skin: अगर आप दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन की समस्या से परेशान हैं तो चेहरे पर चंदन का तेल लगाएं. यहां जानिए घर पर इसे बनाने का आसान तरीका 

डीएनए हिंदी: त्वचा में निखार लाने में चंदन काफी कारगर होता है, इतना ही नहीं, अलग-अलग बीमारियों में चंदन कई प्रकार से फायदेमंद होता है. इससे मुंहासे, सनबर्न, सनटैन और झुर्रियों जैसी परेशानियों चुटकियों में दूर हो जाती है. यही वजह है कि कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में चंदन का (Sandalwood Oil For Skin) इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि स्किन के लिए चंदन का तेल भी काफी लाभकारी होता है. आमतौर पर अलग-अलग प्रकार से त्वचा पर चंदन पाउडर का ही इस्तेमाल ज्यादा होता है. लेकिन बहुत कम लोगों का यह जानते हैं कि (Benefits Of Sandalwood Oil) चंदन का तेल भी स्किन के लिए किसी टॉनिक (Chandan Oil Benefits) से कम नहीं है, यह हमारी शुष्क त्वचा के लिए और भी ज्यादा लाभदायक है. आइए जानते हैं इसके फायदे...

चंदन के तेल के फायदे

चंदन का तेल मेलेनिन के लेवल को कम करने में मदद करता है और इसके इस्तेमाल से दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है. चंदन का तेल चेहरे के सूजन को भी दूर करने में भी मददगार है. ऐसे में अगर आप किसी भी तरह की स्किन से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो चेहरे पर ये खास तेल जरूर लगाएं. इससे मुंहासे, सनबर्न, सनटैन और झुर्रियों जैसी परेशानियों जल्द ही ठीक हो जाती हैं. चंदन के तेल को चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरे पर ग्लो आता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है.

  • टैनिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा
  • एजिंग साइंस से मिलेगा छुटकारा
  • सूजन और लालिमा होगा दूर
  • चेहरे के दाग धब्बे होंगे दूर होते हैं
  • इस तेल की मालिश से तनाव से मिलती है राहत. 

ये हरे रंग की सब्जी प्रोटीन और कैल्शियम का है पावरहाउस, शरीर बनेगा देगी फौलादी

ये है चंदन तेल बनाने का आसान तरीका

आजकल सबकुछ बाजार में बिकता है भले ही उसका असल में कोई फायदा हो या न हो. चंदन का तेल भी अब प्लास्टिक डिब्बे में बंद कर केमिकल युक्त निर्मित बेचा जाने लगा है. इसके (How To Make Chandan Oil) फायदों का तो पता नहीं, लेकिन नुकसान कई सारे हो सकते हैं. ऐसे में आज जान लें वो आसान तरीका, जिससे घर पर ही आप चंदन का तेल तैयार कर पाएंगे 

  • इसके लिए चंदन की लकड़ी ले और उसे पीसकर पाउडर बना लें.
  • फिर एक कटोरी में जैतून का तेल गर्म कर चंदन पाउडर को इसमें मिलाएं
  • ऐसे में जब जैतून के गर्म तेल में चंदन का अर्क मिल जाए तो गैस बंद कर दें.
  • फिर इस मिश्रण के ठंडा होने का इंतजार करें और इसे एक कंटेनर में भर लें.
  • इसके बाद इसे हफ्ताभर के करीब स्टोर कर लें और फिर इसे छान लें.
  • तैयार है बिना केमिकल वाला चंदन का तेल

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.