डीएनए हिंदीः आजकल लोगों का लाइफस्टाइल इतना व्यस्त हो गया है कि उनके पास खुद के लिए भी सही से समय नहीं है. हमेशा ही काम की भागदौड़ लगी रहती है. ऐसे में लोग रात को खाना (Walking After Dinner Good For Health) खाने के बाद सीधे बिस्तर पर जाकर सो जाते हैं. हालांकि अगर आप रात को खाना खाने के बाद थोड़ी देर टहलते (Benefits Of Walking) हैं तो सेहत को कई फायदे मिलते हैं. खाने के बाद सीधे सो जाने से मोटापे की परेशानी हो सकती है ऐसे में आपको इस गंदी आदत को छोड़ देना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं कि रात को खाना खाने के बाद टहलने (Post Dinner Walk Benefits) से क्या फायदा होता है.
रात को खाने के बाद टहलने के फायदे (Benefits Of Walking After Dinner)
वेट लॉस
रात को खाने के बाद टहलने से वजन कम करने में मदद मिलती है. खाना खाने के तुरंत बाद सो जाने से मोटापे का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर खाने के बाद करीब 15-20 मिनट चलते हैं तो मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है इससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
इन 4 घरेलू नुस्खों से करें घुटनों के दर्द का इलाज, दूर होगी दर्द और सूजन की समस्या
बेहतर पाचन
खाना खाने के बाद टहलने से पाचन भी अच्छा रहता है. खाना खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर लेट जाना कब्ज और गैस की समस्या का कारण बन सकता है. ऐसे में टहलने से पाचन बेहतर रहता है और पेट संबंधी समस्याएं भी नहीं होती हैं.
ब्लड शुगर कंट्रोल
डायबिटीज के मरीज को रात को खाने के बाद जरूर टहलना चाहिए. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है. ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकने के लिए भी खाने के बाद चलना बहुत ही जरूरी होता है. टहलना ब्लड शुगर को बिल्कुल कम होने से भी रोकता है.
आसानी से पिघल जाएगी पेट की चर्बी रोज सुबह पिएं मसालों के ये 3 ड्रिंक्स, दूर होगा मोटापा
अच्छी नींद
खाना खाने के बाद टहलने से तनाव भी कम होता है. रात को खाने के बाद चलने से तनाव को कम कर आप अच्छी नींद भी ले सकते हैं. टहलने से ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है और अच्छी नींद आती है.
इम्यूनिटी के लिए
खाने के बाद टहलना इम्यूनिटी के लिए भी अच्छा होता है. टहलने से इम्यून सिस्टम से टॉक्सिन पदार्थ को बाहर निकाल सकते हैं. जिससे इम्यनिटी भी बेहतर होती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों से भी बचे रह सकते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.