Silver Anklets: चांदी की पायल बढ़ा देती है ब्लड सर्कुलेशन, जानिए कैसे और क्या-क्या हैं इसे पहनने के फायदे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 18, 2022, 02:40 PM IST

पायल पहनने से सेहत को भी मिलते हैं कई लाभ

Payal Pehnne ke Fayde : चांदी के पायल सिर्फ आपकी पैरों की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते बल्कि इन्हें पहनने से सेहत से जुड़े कई फायदे भी होते हैं.

डीएनए हिंदी: (Benefits for Wearing Anklets) महिलाओं के सोलह श्रृंगारों में से पायल एक है और सुहाग का ये जोड़ा यानी पायल पहनना खूबसूरती के साथ सेहत के लिए भी बेस्ट होता है. पायल में घुंघरू होते हैं जिनसे निकलने वाली आवाज से सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. ऐसा माना जाता है कि पायल महिलाओं की सुरक्षा भी करती है, क्योंकि यह दैवीय शक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. पायल को कई लोग पायजेब भी कहते हैं.

असल में पायल पहनने से एक्यूप्रेशर के कुछ प्वाइंट्स दबते हैं और इससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं. साथ ही चांदी का गुण तन और मन दोनों को प्रभावित करता है. तो चलिए जानें कि पायल पहनने के सेहत को क्या- क्या लाभ होते हैं. 

पायल पहनने से सेहत को भी मिलते हैं कई लाभ (Health Benefits of Wearing Silver Anklets or Payal)

यह भी पढ़ें: इस भारतीय समाज में शादी के फेरे से घड़ी तक सब कुछ चलता है उलटा, बेहद दिलचस्प हैं रीतियां

यह भी पढ़ें: एशिया के सबसे अमीर बिजनेस घरानों के बच्चों ने अपनी पढ़ाई किन स्कूल -कॉलेजों से की है, चलिए आपको बताएं

यह है वैज्ञानिक कारण (Scientific Reason Wearing Payal )

विज्ञान की माने तो अन्य धातुओं के मुकाबले चांदी अत्यधिक प्रतिक्रियाशील होती है जो पृथ्वी की ऊर्जा के साथ आसानी से रिएक्शन करती है, यही कारण है कि अधिकतर महिलाएं चांदी की पायल पहनती हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Benefits for Wearing Anklets health tips Benefits Of Payal