जन्माष्टमी पर एथनिक लुक चाहिए तो इन ड्रैसेज को पहने, मुड़-मुड़ कर देखते रहेंगे लोग

| Updated: Aug 24, 2024, 08:44 PM IST

जन्माष्टमी पर एथनिक लुक के लिए पहनें ये सूट

जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए अगर आप ट्रेडिशनल एथनिक ड्रेस खोज कर रही हैं तो आपके लिए कुछ बेस्ट कलेक्शन लाए हैं.

जन्माष्टमी या गणेश चतुर्थी किसी भी हिंदू त्योहार पर परंपरागत परिधान पहने जाते हैं. त्योहारों पर लाल, पीला, नारंगी, हरा और नीला जैसे परिधानों के साथ कुछ नए रंगों को भी आप जोड़ें ताकि आपका लुक और स्टाइल औरों से अलग नजर आए.

जन्माष्टमी पर आप एथनिक वियर या फ्यूजन फैशनेबल चीजों को मिक्स एंड मैच कर भी पहन सकती हैं. अगर आप जन्माष्टमी के लिए सही पहनावा खरीदने की योजना बना रही हैं तो कुछ आपके लिए किआसा के कई ड्रेसेज त्योहार को खास बना देंगे.

अनारकली सूट है एवरग्रीन

किसी भी त्योहार पर अगर आप एथनिक लुक चाहती हैं तो अनारकली सूट से बेहत कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता है. ग्रीन, ब्लू, यलो और रेड कलर के अनारकली सूट त्योहारों पर खूब जचते हैं. किआसा के एथनिक वियर में आपको हर साइज में एक से बढ़कर एक सूट मिल सकते हैं.

चंदेरी सिल्क के कुर्ते भी देंगे स्टाइलिश लुक

किआसा के एमडी ओम प्रकाश कहते हैं कि त्योहारों में परंपरागत परिधान ही बेस्ट होते हैं. और चंदेरी सिल्क जैसे कुर्ते ऐसे हैं जो हर ओकेजन पर पहने जा सकते हैं. 

लहंगा-चोली और शरारा

अगर आप जन्माष्टमी पर लहंगा चोली या शरारा पहनना चाहती हैं तो ये भी इस ओकेजन के लिए बेस्ट हो सकता हैं.

बच्चियों के लिए भी है परफेक्ट कलेक्शन

अगर बेटी को राधा बनाना है या उसे ट्रेडिशनल लुक देना है तो उनके लिए भी ढेरो ऑप्शन हैं. लहंगा-चोली, शरारा, कुर्ता सेट आदि. ये सब बच्चों को कंफर्टेबल भी होंगे और त्योहार को खास रंग भी देंगे.