Famous Food Of Delhi: दिल्ली की इन फेमस जगहों पर मिलते हैं लाजवाब छोले कुलचे, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2023, 10:57 AM IST

दिल्ली के इन फेमस जगहों पर मिलते हैं लाजवाब छोले कुलचे, जरूर चखें स्वाद 

Best Places In Delhi To Have Chole Kulche: अगर आप दिल्ली में हैं, तो आपको यहां के इन फेमस जगहों पर मिलने वाले टेस्टी छोले कुलचे का स्वाद जरूर चखना चाहिए..

डीएनए हिंदीः घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए दिल्ली किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां घूमने के लिए कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जहां आप दिल खोलकर एंजॉय कर सकते हैं. वहीं, दिल्ली में कुछ ऐसे मार्केट भी हैं जहां आप सस्ते में शॉपिंग कर (Best Places In Delhi To Have Chole Kulche) सकते हैं और लाजवाब खाने का स्वाद चख सकते हैं. यहां का खाना दुनियाभर में मशहूर है, दिल्ली का नाम आते ही तरह तरह के पकवानों के नाम याद आने लगते (Famous Food Of Delhi) हैं. इनमें दिल्ली के छोले कुलचे बहुत ही ज्यादा फेमस हैं. यहां पर मिलने वाले छोले कुलचे खाने के लिए लोग बाहर से आते हैं. अगर आप भी लजीज छोले कुलचे का (Delhi Famous Chole Kulche) स्वाद चखना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसी फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां के छोले कुलचे बहुत ही फेमस हैं..

लोटन छोले कुलचे (Lotan Chole Kulche)

पुरानी दिल्ली के छत्ता शाहजी रोड, मनोहर मार्केट में मौजूद लोटन छोले कुलचे की दुकान पर आजादी के पहले से ही छोले कुलचे सर्व किए जा रहे हैं. बता दें कि इस दुकान पर छोले-कुलचे के साथ छोले का सूप भी मिलता है और इसमें  लोग मक्खन डालकर पीते हैं. यह तीखा और स्वाद से भरपूर होता है. बता दें कि लोटन छोले कुलचे वालों की दिल्ली में कई और दुकाने भी हैं लेकिन सबसे पुरानी दुकान छत्ता शाहजी रोड पर है और यहां दुकान पर नाम भी नहीं  है. यहां छोले कुलचे खाने के लिए हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन

काशीराम के छोले-कुलचे  (Kashi Ram Chole kulche Naraina)

इसके लिए आपको नरैना स्थित काशी राम के छोले कुलचों की ओर रुख करना चाहिए. ये दुकान इतनी फेमस है कि आपको इस जगह पर पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा छोले-कुलचे के लिए आप कुलचा वाला जो आर्ट्स फैकल्टी नॉर्थ कैंपस में मौजूद है, यहां भी जा सकते हैं. इन जगहों पर आपको टेस्टी छोले कुलचे का स्वाद चखने को मिलेगा. साथ ही आप यहां अन्य खास चीजों का आनंद भी उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- ये हैं दिल्ली-नोएडा की सबसे सस्ती जींस की मार्केट, 300 रु में मिल जाएंगे ब्रांडेड जैसे कॉम्बो ट्राउजर

कंप्यूटराइज्ड छोले कुलचे (Computerised Chole Kulche)

कंप्यूटराइज्ड छोले कुलचे की मशहूर दुकान गुरु अंगद नगर पश्चिम, लक्ष्मी नगर, दिल्ली में है, यहां भी आप स्वादिष्ट छोले कुलचे का स्वाद चख सकते हैं. अगर आप यहां के छोले कुलचे एक बार खा लेंगे तो दोबारा जरूर आएंगे. यहां के छोले कुलचे खव स्वाद वाकई में लाजवाब है. अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं, तो आपको यहां के छोले कुलचे को मिस नहीं करना चाहिए. यहां वीकेंड पर आप परिवार के साथ कंप्यूटराइज्ड छोले कुलचे का आनंद उठा सकते हैं. 

सियाराम छोले कुलचे (Siyaram Chole Kulche)

दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर मार्केट में सियाराम के छोले कुलचे मिलते हैं. बता दें कि यहां सुबह 11 बजे से ही छोले कुलचे मिलने लगते हैं जिसे खाने के लिए दिनभर में सैकड़ों लोग यहां आते हैं. सियाराम छोले स्वाद में बेहद टेस्टी होते हैं जिसका स्वाद अगर एक बार आपने चख लिया तो बार बार खाने का मन करेगा. ऐसे में अगर आप दिल्ली में हैं तो छोले कुलचे का स्वाद चखने इन खास जगहों पर जरूर जाएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर