Raksha Bandhan Travel Plan 2023: राखी पर सिब्लिंग्स के साथ घूमने की है प्लानिंग, इन 5 जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 23, 2023, 04:16 PM IST

Raksha Bandhan Travel Plan

Raksha Bandhan Travel Plan: अगर आप इस बार रक्षाबंधन पर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो देश के इन शानदार जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल..

डीएनए हिंदी: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप इस बार अपनी बहन को कुछ अलग गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं. जी हां, मौसम भी सुहाना है और राखी का मौका (August Holiday Trip) भी है, तो क्यों न आप सिब्लिंग्स के साथ इस बार कहीं घूमने (Raksha Bandhan Travel Plan) की प्लानिंग बना लें. क्योंकि घूमना तो लगभग हर किसी को पसंद ही होता है.  चलिए बिना ज्यादा वक्त जाया किए आज हम आपको बताते हैं कि आप इस बार रक्षाबंधन में किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. यहां आप अपने सिब्लिंग्स के साथ (Raksha Bandhan) दिल खोल कर एंजॉय कर सकते हैं और आप इस त्योहार को और खास और यादगार बना पाएंगे तो आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में.

कश्मीर

भारत का सबसे बेहतरीन जगह और एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है जो किसी जन्नत से कम नहीं है. आप इस रक्षाबंधन  के मौके पर जम्मू कश्मीर घुमने की प्लानिंग बना सकते हैं. यहां आप सुंदर झीलों, पहाड़ों, बागान और हरियाली की खूबसूरती को निहार सकेंगे. इतना ही नहीं यहां आप लोकल मार्केट में शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं.

Best Travel Destinations: इन 7 देशों में कार से ही जा सकते हैं घूमने, रोड ट्रिप के लिए है बेस्ट ऑप्शन

उदयपुर

उदयपुर में आप ख़ूबसूरत झीलें और महलों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है पर्यटकों के बीच ये जगह बहुत ही लोकप्रिय है.

ऋषिकेश

आपको उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश के घूमने में भी बहुत मजा आएगा. आप यहां माउंटेन बाइकिंग, वाटरफॉल ट्रेकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटी कर सकते हैं. 

वाराणसी

वाराणसी भारत के सबसे पुराने और पवित्र शहरों में से एक है और तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए समान रूप से एक लोकप्रिय गंतव्य है. आप यहां काशी विश्वनाथ  का दर्शन करने के बाद पूरे काशी में घुमने जा सकते हैं और शाम को अद्भुत गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं.

तवांग 

वहीं अगर आप ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो तवांग घुमने जा सकते हैं. यहां के शांत माहौल में आपको सुकून मिलेगा. साथ ही आप यहां गोरोचन पीक, सेला पास और तवांग मोनेस्ट्री जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Raksha Bandhan raksha bandhan 2023 Raksha Bandhan Travel Plan August Holiday Trip Weekend Travel Travel