डीएनए हिंदीः सभी लोगों को घूमना-फिरना खूब पसंद होता है और घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम मानसून (Best Places To Visit In Monsoon) का होता है. अगर आप भी इन दिनों दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मानसून में इन जगहों (Monsoon Places) पर जाकर बेहतरीन नजारों का मजा ले सकते हैं. आइये ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां पर आप सितंबर के महीने में दोस्तों के साथ घूमने (Monsoon Places Visit In September) जा सकते है. इन जगहों पर आपकी ट्रिप का मजा दोगुना हो जाएगा.
सितंबर में इन जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने का बनाएं प्लान (Tourist Destinations To Visit In September With Friends)
जयपुर, राजस्थान
दोस्तों के साथ कोई शार्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आप राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर घूमने जा सकते हैं. यहां पर आस-पास में ही कई सारी घूमने लायक लोकेशन हैं. मानसून में नाहरगढ़ किला से बेहतरीन लोकेशन आपका दिल खुश कर देगी. जयपुर में आप जंतर-मंतर, हवा महल, जल महल और भी कई जगहों को घूम सकते हैं.
दिल्ली-NCR की इन जगहों पर आती है एकदम विदेश वाली फीलिंग, बना लें घूमने का प्लान
माउंट आबू, राजस्थान
माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है. यहां पर आप बरसात के मौसम में दोस्तों के साथ ट्रिप का मजा ले सकते हैं. यहां का दिलनाड़ा मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां पर नक्की झील भी बहुत ही अच्छी जगह है. इस खूबसूरत डेस्टिनेशन पर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ प्लान बना सकते हैं.
वृंदावन, उत्तर प्रदेश
वृंदावन धार्मिक स्थल के रूप में बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां पर आप दोस्तों और परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. सितंबर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आ रही हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में देखने लायक नजारे होते हैं. आप सितंबर में वृंदावन में घूमने के साथ ही कई सारे मंदिरों के दर्शन का प्लान बना सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.