डीएनए हिंदीः दिवाली के बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष द्वितीया को भाई दूज का पर्व (Bhai Dooj 2023) मनाया जाता है. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन और भाई दूज दोनों ही पर्व भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक माने जाते हैं. आज 14 नवंबर की दोपहर 2 बजे से द्वितीया तिथि शुरू (Bhai Dooj 2023 Date) हो रही है. जो 15 तारीख को करीब 2 बजे तक रहेगी. ऐसे में 14 और 15 नवंबर दोनों ही दिन भाई दूज (Bhai Dooj) मनाई जाएगी. कई लोग आज भाई दूज मना रहे हैं. भाई दूज के इस खास मौके पर आप अपने भाई को इन खास विशेज (Bhai Dooj Wishes 2023) के जरिए बधाई दे सकती हैं. आइये इन विशेज (Happy Bhai Dooj 2023) के बारे में बताते हैं.
भाई दूज पर इन मैसेज से अपनों को दें बधाई (Bhai Dooj Wishes In Hindi)
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक कराओ
Happy Bhai Dooj 2023
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj 2023
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में वो उसके साथ होता है
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj 2023
इन चीजों को कच्चा खाने की न करें भूल, फायदे की चाह में पहुंच जाएंगे हॉस्पिटल
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार
Happy Bhai Dooj 2023
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार
Happy Bhai Dooj 2023
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा
Happy Bhai Dooj 2023
फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ
आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है
Happy Bhai Dooj 2023
मांगी थी एक दुआ मैंने रब से,
देना एक प्यारा भाई जो अलग हो सबसे
Happy Bhai Dooj 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर