Rahul Gandhi Secret: कड़ाके की सर्दी में भी राहुल गांधी को नहीं लगती ठंड, क्या है राज? जानें ये साइंटिफिक कारण

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 03, 2023, 02:45 PM IST

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को टी-शर्ट में नहीं लगती ठंड

Scientific Reason Behind Cold: राहुल गांधी को क्यों लगती है कम ठंड? यहां जानिए व्यक्ति को कम या ज्यादा ठंड लगने के पीछे का वैज्ञानिक कारण..

डीएनए हिंदी: Scientific Reason Behind Cold- राहुल गांधी की हाल ही कि एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में राहुल गांधी हाफ टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-Shirt) में नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि कड़ाके की इस ठंड में आखिर कोई व्यक्ति केवल हाफ टी-शर्ट में ही कैसे रह सकता है (Bharat Jodo Yatra), क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ठंड नहीं लगती? अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा है, तो आज हम आपको बता रहे हैं की इसके पीछे की वजह क्या है. दरअसल किसी को ज्यादा तो को किसी को ठंड कम लगती है. इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है. हमारे शरीर में कुछ ऐसे नर्व्स होते हैं जो दिमाग को ठंड का संकेत देती हैं. जिसकी वजह से हमें कम या ज्यादा ठंड का अहसास होता है. तो चलिए जानतें इसके बारे में

कैसे होता है ठंड का अहसास

दरअसल बॉडी में स्किन के नीचे थर्मो-रिसेप्टर नर्व्स (Thermo-receptors Nerves) होती हैं, जिससे दिमाग को ठंड लगने का स संदेश मिलता है.  ऐसे में दिमाग में मौजूद हाइपोथैलेमस (Hypothalamus) बॉडी टेम्परेचर को संतुलित करने लगता है, जिसकी वजह से शरीर की रोएं खड़े हो जाते हैं और मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं. इससे व्यक्ति को ठंड का अहसास होता है.

यह भी पढ़ें- Shark Tank के जज अनुपम मित्तल की आलीशान लाइफस्टाइल, देखें उनके घर से लेकर गाड़ियों तक की तस्वीरें

व्यक्ति को कम-ज्यादा ठंड क्यों लगती है

एक्सपर्ट्स की मानें तो कम या ज्यादा ठंड लगना पूरी तरह से लिंग, उम्र और जीन्स पर निर्भर करता है. हर व्यक्ति में तापमान सहने और ठंड महसूस करने की क्षमता भी अलग-अलग होती है. एक स्टडी के मुताबिक बुजुर्गों को कम ठंड लगती है, वहीं युवाओं को ज्यादा ठंड लगती है. इस रिपोर्ट की मानें तो बुजुर्ज ठंड से तब तक नहीं कांपते, जब तक तापमान ज्यादा कम ना हो जाए, लेकिन युवा हल्का तापमान गिरने पर ही कांपने लगते हैं. क्योंकि, बुजुर्गों की तुलना में युवाओं में ठंड महसूस करने की क्षमता ज्यादा होती है, जो धीरे-धीरे उम्र के साथ कम हो जाती है. 

ठंड में क्यों कांपने लगता है शरीर

एक्सपर्ट्स के अनुसार तापमान कम होने पर दिमाग में मौजूद हाइपोथैलेमस बॉडी टेम्परेचर को बैलेंस करने लगता है, जिससे बॉडी पार्ट्स धीमी गति से काम करने लगता है. ऐसी स्थिति में बॉडी में ज्यादा मेटाबॉलिक हीट पैदा होती है. जिससे शरीर में कंपकंपी होने लगती है. अगर आपके शरीर में कंपकंपी होने लगे तो समझ जाइए कि आपका शरीर बॉडी टेम्पेरेचर और बाहर के तापमान को संतुलित कर रहा है. जब तापमान संतुलित हो जाएगा तो कंपकंपी खुद ही बंद हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma के बाद Instagram मॉडल ने किया सुसाइड, जानें क्यों सर्दियों में बढ़ता डिप्रेशन और सुसाइड रेट, पहचानें लक्षण

इस वजह से ज्यादा महसूस होती है ठंडी

वैसे तो ज्यादा ठंड लगने के पीछे कई अन्य कारण भी हैं. लेकिन लंबाई के अनुपात में बॉडी वेट बहुत ज्यादा कम होने की वजह से भी ठंड ज्यादा लगती है. इसके अलावा बॉडी में आयरन की कमी और थायरॉयड के बिगड़ने पर भी ठंड ज्यादा महसूस होती है. साथ ही बॉडी के सभी अंगों में ठीक से रक्तसंचार ना होने की वजह से भी ज्यादा ठंड महसूस होता है. ठीक से नींद पूरी ना होना, डिहाइड्रेशन और विटामिन बी की कमी भी ज्यादा ठंड लगने की एक वजह हो सकती है.

राहुल गांधी को क्यों नहीं लगती ज्यादा ठंड

अधिक ठंड वाली जगह पर रहने वाले ज्यादातर लोगों की बॉडी उस हिसाब से एडजस्ट हो जाती है. राहुल गांधी लंबे समय से भारत जोड़ो यात्रा पर थे इससे उनकी बॉडी बाहरी वातावरण की हिसाब से एडजस्ट हो चुकी है. फिजिकल एक्टिविटी अच्छी होने पर बॉडी का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है और व्यक्ति को ठंड कम महसूस होती है. इसके अलावा बॉडी फैट भी हमें ठंड से बचाता है. रोजाना पैदल चलने और फिजिकल एक्टिविटी अच्छी होने की वजह से भी व्यक्ति को ठंड कम महसूस होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर