Bhujangasana: महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है यह आसन, मिलते हैं कई जबरदस्त फायदे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 23, 2022, 09:10 AM IST

भुजंगासन दो शब्दों 'भुजंग' और 'आसन' से मिलकर बना है. अंग्रेजी में इस आसन को कोबरा पोज कहते हैं.

डीएनए हिंदी: स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है. शरीर की सक्रियता को बनाए रखने के साथ लचीलेपन को बढ़ावा देने के लिए योग का नियमित अभ्यास करना काफी लाभदायक माना जाता है. योग आसन आपकी मांसपेशियों और जोड़ों में गतिशीलता बढ़ाने के साथ संपूर्ण शरीर के फिटनेस में आपकी मदद कर सकते हैं. 

योग के कई आसन हैं. इन्हीं में से एक है भुजंगासन. इस आसन को करने से पेट पर अधिक बल पड़ता है. इससे पाचन तंत्र बहुत मजबूत होता है. साथ ही यह कई बीमारियों में फायदेमंद है. 

ये भी पढ़ें- Water Bottle Expiry: क्या बोतलबंद पानी भी हो सकता है ख़राब, जानें

क्या है भुजंगासन?
भुजंगासन दो शब्दों 'भुजंग' और 'आसन' से मिलकर बना है. अंग्रेजी में इस आसन को कोबरा पोज कहते हैं. इस योग में सांप की तरह अपने धड़ को आगे की दिशा में उठाकर रखना होता है. अगर आपको पेट संबंधी कोई भी समस्या है, तो रोजाना भुजंगासन करने से आप अपनी उस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं.

भुजंगासन करने का आसान तरीका

 

ये भी पढ़ें- World Rainforest Day 2022: दुनिया में हैं केवल 3% वर्षावन, भारत में इन जगहों पर ले सकते हैं इनका आनंद

भुजंगासन के जबरदस्त फायदे

 

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Bhujangasana Bhujangasana benefits daily yoga stretches latest news