डीएनए हिंदी: सर्दियों का असर हमारे स्वास्थ्य से लेकर स्किन और होंठों पर भी पड़ता है. इसकी वजह ठंड के मौसम में लोगों के होंठ काले होने के साथ ही ड्राई होकर फटने लगते हैं, लेकिन कुछ लोगों के होंठ सर्दी या गर्मी हर मौसम में ही काले रहते हैं. इसके पीछे की वजह स्मोकिंग की लत से लेकर शरीर में कई विटामिंस की कमी और बीमारियों का संकेत भी होता है, जिसके चलते होठों का रंग काला होने लगता है. हालांकि होंठ काले होने के पीछे कुछ खराब आदतें भी हो सकती हैं. वहीं इनको आसानी से गुलाबी भी किया जा सकता है.
इन बीमारियों का संकेत देता है होंठों का रंग बदलना
अगर आपके होंठ गुलाबी से अचानक ही काले होने लगते हैं तो इसके पीछे डिहाड्रेशन, विटामिन बी12, आयरन और मैग्नीशियम की कमी भी हो सकती है. शरीर में इन चीजों की कमी का सीधा असर होठों पर पड़ता है. होंठ काले होने लगते हैं. होंठों का कालापन शरीर में पानी की कमी का भी संकेत देता है.
इन वजहों से भी काले हो जाते हैं होंठ
होंठ काले के होने के पीछे कुछ लोगों बहुत ज्यादा स्मोकिंग करना, प्रदूषण, सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल, खराब कॉस्मेटिग प्रोडक्ट्स और एलर्जी भी हो सकती है. यह चीजें आपके होंठों को गुलाबी से काला बना देती है. यह खराब आदतें आपकी सुंदरता पर दांग लगाती हैं.
नेचुरल तरीके से होंठों को कर सकते हैं गुलाबी
अगर सर्दी के मौसम में होंठ काले हो गये हैं तो इसे घरेलू लिप बाम से ठीक किया जा सकता है. इस लिप बाम को घर पर ही तैयार किया जा सकता है. इसका नियमित इस्तेमाल करने पर होंठों की ड्राईनेस खत्म हो जाती है. इससे होंठों पर जमी पपड़ी हटने के साथ ही कालापन भी दूर हो जाता है.
शहद और चीनी का बनाएं स्क्रब
होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिए घर पर घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इसके लिए शहद और चीनी को मिक्स कर स्क्रब तैयार कर लें. अब इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें. इससे होंठों पर जमा डेड सेल्स बाहर हो जाते हैं. यह बाहर होते ही होंठ गुलाबी हो जाते हैं. इनका रंग अपने आप बदल जाता है.
ब्राउन शुगर और शहद का स्क्रब
होठों पर जमे कालेपन को दूर करने के लिए ब्राउन शुगर और शहद का स्क्रब तैयार कर सकते हैं. इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच ब्राउन शुगर में एक चम्मच शहद मिला दें. इन्हें अच्छे से मिक्स कर होठों पर हल्के हाथ से मसाज करें. यह स्क्रब होठों पर जमी डेड स्किन को बाहर कर देगी. होंठ कलर धीरे धीरे कर साफ हो जाएगा.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.