White Hair Treatment: सफेद बालों को जड़ से काला बना देंगे ये बीज, Natural Hair Dye की तरह काम करेगा हेयर मास्क

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 17, 2023, 11:29 AM IST

White Hair Treatment 

White Hair Home Remedy: सफेद बालों को काला करने में घरेलू नुस्खे कैमिकल्स की तुलना में ज्यादा असरदार होते हैं और इनके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं.

डीएनए हिंदी: बदलते लाइफस्टाइल और खान पान के चलते लोगों के शरीर जल्दी ही बदलाव देखने को मिलने लगते हैं और सफेद बाल इन बदलावों में सबसे आम समस्या मानी जाती है. आज के वक्त में 20-25 साल के लोगों को बाल भी सफेद होने लगे हैं. ऐसे में सफेद बालों को काला करने के लिए लोग तरह तरह के घरेलू नुस्खा अपनाते रहे हैं. सफेद बालों को काला करने के लिए एक घरेलू नुस्खा ऐसा भी है जो कि सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है. असल में यह नुस्खा प्याज के बीजों यानी कलौंजी से जुड़ा हुआ है सफेद बालों का इलाज करने के लिए लोग इसका इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि काफी हद तक कारगर भी होता है.

जानकारी के मुताबिक कलौंजी के बीज में एंटीऑक्सीडेंट् मौजूद होते हैं जो कि बालों को किसी भी तरह के नुकसान से बचा सकते है. खास बात यह है कि यह बीज बालों को समय से पहले सफेद नहीं होने देते हैं. कलौंजी का उपयोग से आपके बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है और इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को भी हेल्दी बनाते हैं और इसके चलते बालों के झड़ने की समस्या का खत्म हो सकती है. 

H3N2 Virus: बुखार-खांसी को न करें नजरअंदाज, डॉक्टर को दिखाएं वरना होगा नुकसान

तैयार करें कलौंजी का तेल

अगर आप कलौंजी को सफेद बालों को लिए कलौंजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे कारगर तरीका इसका तेल बनाना ही होगा. इसे बनाने के लिए नारियल के तेल में कलौंजी को मिक्स करके 5 से दस मिनट के लिए इसे गर्म कर लें और फिर मिक्स करने के बाद इसे सामान्य तौर पर ठंडा होने दें. 

कैसे करें बालों में इस्तेमाल

नारियल और कलौंजी का मिक्स तेल जब ठंडा हो जाए, तो उसे छान लें और फिर बालों व स्कैल्प की मसाज करें. सुझावों के अनुसार तेल को कम से कम एक घंटा या फिर रातभर बालों मे लगा ही रहनें दें और फिर इन्हें माइल्ड शैंपू से धोएं. सफेद बालों पर आपको इसका असर दिखना जल्द ही शुरू हो जाएगा. 

3 दिन में 1 किलो तक कम हो जाएगा वजन, बस रोज करें इस सूप का सेवन 

Natural Hair Dye की तरह ले सकते हैं काम

बता दें कि सफेद बालों के इलाज के लिए कलौंजी को मेंहंदी के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि एक नेचुरल हेयर डाई का काम भी कर सकती है. इसके लिए कलौंजी का पाउडर की भांति पीस लें और फिर सफेद बालों की जगह पर अच्छी तरह अप्लाई करें. इसे कुछ घंटों के लिए बालों पर ही लगा छोड़ दें और फिर शैंपू से बाल धोएं यह आपके बालों को काला करने में अहम इलाज साबित हो सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

White Hair Problem White Hair Remedy White Hair Solutions