डीएनए हिंदी: हर कोई दमकती हुई त्वचा चाहता है, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और प्रदूषण की वजह से हमारी त्वचा ब्लैकहेड्स जमने की वजह से खराब हो जाती है. इन्हें हटाने के लिए महंगे से महंगे प्रॉक्डक्ट का इस्तेमाल करने पर भी कोई फायदा नहीं मिलता. साथ ही कई बार इनके साइड इफेक्ट्स भी आ जाते हैं. ऐसे में इन ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय अजमा सकते हैं. इन उपायों से ब्लैकहेड्स जाने के साथ ही कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स को हटाने के फायदे...
ब्लैकहेड्स को हटाने के उपाय
चावल के आटे से साफ हो जाएगी स्किन
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए एक कटोरी में चावल का आटा लें. इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स कर लें. इस पेस्ट को नाक पर लगाएं और सूखने दें. करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. इसे स्किन दमक उठेगी और ब्लैकहेड्स भी गायब हो जाएंगे.
किडनी की फिल्टर क्षमता को बढ़ा देंगी ये 2 जड़ी-बूटियां, नहीं पड़ेगी डायलिसिस की जरूरत
दही और ओट्स का स्क्रब
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच ओट्स लें. इसमें सादा दही मिला लें. इसके बाद नींबू का रस मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इसकी एक से दो मिनट तक मसाज करें. नियमित रूप से ऐसा करने पर ब्लैकहेड्स की समस्या खत्म हो जाएगी.
चीनी और शहद
ब्लैकहेड्स की समस्या में एक पैन में दो चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का जूस डालें. इन्हें धीमी आंच पर अच्छी तरह से घुलने तक पकाएं. गैस बंद कर के दो चम्मच ग्लिसरीन डालकर मिला लें. इसके बाद लगाकर 20 मिनट तक रखें और फिर फेस वॉश कर लें.
Anjeer Milk Benefits: मर्दाना ताकत को बढ़ाता है अंजीर, जानिए दूध में भिगोकर खाने के इसके 5 और फायदे
केले के छिलके
चेहरे पर केले के छिलकों को धोकर साफ कर लें. इसके बाद उल्टी ओर से नाक पर करीब पांच से दस मिनट तक रगड़े. इसके 15 मिनट बाद इसे पानी से धो दें.
शरीर में इस विटामिन की कमी से बढ़ जाता है चिड़चिड़ापन, जानिए सेहत के लिए कितना फायदेमंद है बी12
हेल्दी का बना सकते हैं पैक
एक कटोरी में हल्दी लें. इसमें नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट कि छोड़ दें. इसे सुखने के बाद धो लें. हफ्ते में कम से कम दो बार ऐसा करने पर स्किन साफ और ग्लो करने लगेगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.