Hair Bleach का ये है सबसे आसान और नेचुरल तरीका, मिनटों में बाल होंगे हाइलाइट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 14, 2023, 02:24 PM IST

Hair Bleach का ये है सबसे आसान और नेचुरल तरीका, मिनटों में बाल होंगे हाइलाइट

Natural Hair Bleach At Home: इन नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करके आप बालों पर साइड इफेक्ट फ्री ब्लीच ट्राई कर सकते हैं. यहां जानिए सबसे आसान तरीका. 

डीएनए हिंदी:आजकल बालों को आकर्षक लुक देने के लिए कई लोग ब्लीच (Bleach) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि हेयर केयर (Hair Care) में ब्लीचिंग का इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसके लिए बेहतर होगा कि आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर बालों को ब्लीच करें (Bleach Hair With Natural Ingredients). आज हम आपको ऐसे ही कुछ नेचुरल चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप बालों को ब्लीच करने के साथ-साथ हाइलाइट भी कर सकते हैं. 

इससे आपको हेयर फॉल की (Hair Fall) समस्या भी नहीं होगी और इससे आप आसानी से बालों को ब्लीच और हाइलाइट कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन आसान घरेलू उपायों के बारे में. 

नींबू का इस्तेमाल करें

बालों को ब्लीच करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले 1 कप फ्रेश नींबू के रस में गुनगुना पानी और आधा कप कंडीशनर मिला लें और इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरकर बालों में अप्लाई करें. इसे लगाने के बाद बालों को धूप में सुखाएं और 2 घंटे बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 1 बार इस नुस्खे को करने से आपके बाल नेचुरली कलरफुल होने लगेंगे.

यह भी पढ़ें - Hair Care Tips : इन घरेलू नुस्खों से बंद हो जाएगा बालों का झड़ना, नए बाल भी लगेंगे आने

शहद का इस्तेमाल करें

बालों को ब्लीच करने के लिए शहद और एप्पल साइडर विनेगर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 1 कप एप्पल साइडर विनेगर में 3 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और बालों में लगाएं. इसके बाद बालों में तौलिया लपेट कर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह उठने के बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें साथ में कंडीशनर लगाना न भूलें. हफ्ते में 1-2 बार इस नुस्खे को अपनाएं.

यह भी पढ़ें -  Rosemary Oil For Hair Care: रोजमेरी के तेल से दूर होगी सफेद बालों की समस्या, झड़ते बालों से भी मिलेगा छुटकारा

दालचीनी का इस्तेमाल करें

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर दालचीनी का इस्तेमाल भी बालों को ब्लीच करने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आधा कप दालचीनी पाउडर में आधा कप कंडीशनर मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 4-5 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें. ऐसा करने से आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे. इसके अलावा नेचुरली हाइलाइट भी होने लगेंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.