Breakfast For Healthy Liver: लंबे समय तक लीवर रहेगा हेल्दी और स्ट्रांग, बस रोज सुबह नाश्ते में खाएं ये 4 चीजें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 03, 2023, 09:51 AM IST

लंबे समय तक लीवर रहेगा हेल्दी और स्ट्रांग, बस रोज सुबह नाश्ते में खाएं ये चीजें

Breakfast For Healthy Liver: लीवर को हेल्दी और स्ट्रांग बनाए रखना बहुत ही जरूरी है, इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां दूर रहती हैं. इसके लिए रोजाना सुबह नाश्ते में इन चीजों का सेवन करें..

डीएनए हिंदी: शरीर में लीवर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेकिन, गड़बड़ लाइफ़स्टाइल और खानपान की वजह से आजकल लोगों में फैटी लीवर की समस्या बढ़ रही है. इसकी वजह से  लीवर ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है, जिससे लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. इसलिए लीवर को हेल्दी (Healthy Liver Diet) रखना बहुत ही जरूरी है. बता दें कि खानपान में कुछ चीज़ों को शामिल कर आप लीवर को हेल्दी रख सकते हैं. लिवर पूरे शरीर को डिटॉक्स करता है और हमें कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचाता है. आज हम आपको 4 ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका सेवन सुबह नाश्ते में करने से फैटी लीवर की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी और लीवर का (Breakfast For Healthy Liver) कामकाज बेहतर होगा. आइए जानते हैं इन 4 चीजों के बारे में जिन्हें आपको सुबह के नाश्ते में जरूर शामिल करना चाहिए.

सुबह नाश्ता में इन चीजों के सेवन से लिवर होता है मज़बूत

100 ग्राम पपीता

पपीता सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, रोजाना इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर रहती हैं. इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर और लीवर को अंदर से मजबूर बनाने में मदद करते हैं. बता दें कि सुबह नाश्ते में अगर आप 100 ग्राम पपीता खा लेंगे तो शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल जाएगा और आपका लीवर भी हेल्दी रहेगा. इतना ही नहीं, इसमें मौजूद फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, नियासिन, मैग्नीशियम और अन्य तरह के एंटीऑक्सीडेंट वजन को कंट्रोल करने में माद्दा करते हैं.

यह भी पढ़ें-  बेसन में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, हफ्ते भर में दाग-धब्बे और पिंपल्स होंगे गायब

इसके अलावा पपीता में फोलेट और पोटेशियम भी पाया जाता है जो हार्ट को हेल्दी रखता है और इसमें मौजूद लाइकोपीन लिवर की सूजन को दूर करता है और लिवर को हेल्दी रखता है.

100 ग्राम पनीर 

पनीर में हेल्दी फैट और प्रोटीन मौजूद होता है, जो लीवर को मजबूत बनाने में मदद करता है. बता दें कि रोजाना सुबह नाश्ते में 100 ग्राम पनीर खाएंगे तो ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा और लिवर हेल्दी रहता है. इसलिए रोज सुबह नाश्ते में इसका सेवन जरूर करें. क्योंकि, अगर आपका लीवर हेल्दी रहेगा तो यह बॉडी में मौजूद गंदगी को छानकर यूरीन के रास्ते बाहर कर देगा और आप कई बीमारियों से बचे रहेंगे.

28 ग्राम अखरोट

नट्स खासतौर से अखरोट लीवर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड   लीवर से लेकर बॉडी तक को हेल्दी रखता है. एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग रोजाना 28 ग्राम अखरोट का सेवन करते हैं, उन्हें लीवर से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं. बता दें कि लीवर में जमा फैट को निकालने में अखरोट बेहद असरदार साबित होता है.

यह भी पढ़ें- इन 4 सब्जियों को भूलकर भी ना खाएं कच्चा, शरीर में फैल जाएगा जहर

नाश्ते में कॉफी पिएं

लीवर को डिटॉक्स करने में कॉफी काफी मदद करता है, रोजाना सुबह नाश्ते में कॉफी पीना आपके लिए लाभकारी हो सकता है. इससे आप लीवर में जमा फैट को कम कर सकते हैं और लिवर को हेल्दी रख सकते हैं. ऐसे में रोज सुबह नाश्ते में आपको कॉफी का सेवन जरूर करना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.