Cheapest Shopping Places in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में शॉपिंग करना बहुत ही महंगा है. बड़ी-बड़ी दुकानों और मॉल में सामान बहुत ही महंगा मिलता है. हालांकि कई ऐसे बाजार है जहां पर सस्ते में शॉपिंग को निपटा (Delhi Cheapest Market For Clothes) सकते हैं. आज आपको दिल्ली के ऐसे ही 5 बाजारों (Delhi 5 Cheap Shopping Market) के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप सस्ते में अच्छी-खासी शॉपिंग कर सकते हैं. चलिए आपको दिल्ली के इन सस्ते बाजारों (Cheapest Markets In Delhi) के बारे में बताते हैं.
दिल्ली की इन 5 मार्केट में सस्ते में करें खरीदारी (Cheapest Markets In Delhi For Shopping)
जनपथ मार्केट
नए कलेक्शन के शानदार कपड़े की खरीदारी के लिए जनपथ मार्केट का रुख कर सकते हैं. जनपथ मार्केट में सस्ते में कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वेस्टर्न वियर और कई एंटीक आइटम खरीद सकते हैं.
सरोजिनी नगर मार्केट
कपड़ों की खरीदारी के लिए सरोजिनी नगर मार्केट एक सबसे अच्छा ऑप्शन है. यहां पर आप सस्ते में कपड़े खरीद सकते हैं. लड़कियों की शॉपिंग के लिए यह मार्केट सबसे बढ़िया है. यहां सेल में से बहुत ही सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं.
लाजपत नगर मार्केट
ट्रेंडी ड्रेस, जूते, बैग और डिजाइनर कपड़ों की खरीदारी करने के लिए लाजपत नगर मार्केट अच्छी है. यहां पर दुकानों के साथ ही स्ट्रीट मार्केट से भी शॉपिंग कर सकते हैं. ट्रडिशनल कपड़ों की सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं.
रिश्तों की कड़वाहट दूर करने के लिए फॉलो करें ये 4 Relationship Tips,कपल्स के बीच बढ़ेगा प्यार
चांदनी चौक मार्केट
पुरानी दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट सभी तरह की खरीदारी के लिए बेस्ट है. चांदनी चौक की तंग गलियों में आप कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम की शॉपिंग कर सकते हैं. चांदनी चौक की मार्केट खरीदारी के साथ ही खाने के शौकीन के लिए भी बढ़िया है. यहां पर कई स्ट्रीट फूड्स बहुत फेमस हैं.
करोल बाग मार्केट
करोल बाग मार्केट इंडियन के साथ वेस्टर्न कपड़ों की खरीदारी के लिए अच्छी है. यहां पर कपड़ों की शॉपिंग के लिए कई सारी वैरायटी मिल जाएगी. करोल बाग में सस्ते में स्ट्रीट शॉपिंग कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.