Chhath Puja पर खूबसूरत दिखने के लिए यहां देखें फैशन टिप्स, ट्रेडिशनल लुक के लिए करें फॉलो

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 17, 2023, 07:03 AM IST

Top Fashion Tips for Chhath Puja 2023

Fashion Tips for Chhath Puja: महिलाएं छठ पूजा के दौरान ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए यहां दी गई फैशन और ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

डीएनए हिंदीः आज यानी 17 नवंबर 2023 से बिहार का महापर्व छठ (Chhath Puja 2023) शुरू हो रहा है. बिहार का यह महापर्व 4 दिनों तक चलता है. इन चार दिनों के दौरान पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस पावन पर्व के मौके पर सभी महिलाएं ट्रेडिशनल लुक (Chhath Puja Traditional Look) में नजर आती हैं. अगर आप भी छठ पूजा के दौरान ट्रेडिशनल लुक (Top Fashion Tips for Chhath Puja 2023) पाना चाहती हैं तो यहां पर बताई गई टिप्स (Chhath Puja Fashion Beauty Tips) को फॉलो कर सकती हैं. आइये आपको इनके बारे में बताते हैं.

छठ पूजा पर इन फैशन और ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो (Top Fashion Tips for Chhath Puja 2023)
- छठ महापर्व पर तैयार होने से पहले स्किन की देखभाल का ध्यान रखना चाहिए. धूप में स्किन खराब हो सकती हैं. ऐसे में सबसे पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. आप स्किन माइश्चराइजर भी लगा सकते हैं.
- खूबसूरत दिखने के लिए आप स्किन फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि अपनी स्किन के हिसाब से ही फाउंडेशन का इस्तेमाल करें.

 

छठ पूजा पर इन प्यार भरे संदेशों से दें अपनों को बधाई, छठी मैया पूरी करेंगी हर मुराद

- फेस के मेकअप के साथ ही आप आंखों की खूबसूरती के लिए आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं. आईशैडो लगाने से आंखों के साथ ही चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी.
- गुलाबी गालों के लिए आप ब्लशर लगा सकती हैं. इन फैशन टिप्स से आप छठ पूजा पर बहुत ही सुंदर लुक पा सकती हैं.

- छठ पूजा पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए साड़ी पहनें. छठ पूजा पर आप हल्की साड़ी पहन सकती हैं. अच्छे और सुंदर दिखने के साथ ही ट्रेडिशनल लुक के लिए पीले या लाल रंग की साड़ी पहनें.
- मेकअप और आउटफिस टिप्स को फॉलो करने के बाद आप बिंदी भी लगा सकती हैं. आलता और मेहंदी से हाथ पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर