Dalchini Ke Fayde: दालचीनी एक ऐसा मसाला है जो देखने में लकड़ी जैसा होता है. यह लकड़ी की छाल ही होती है. दालचनीनी को गरम मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल मसाले के अलावा आयुर्वेद में जड़ी बूटी के तौर पर भी किया जाता है.
दालचीनी में कैल्शियम,फाइबर,मैग्नीशियम,विटामिन ए,बी6,सी और के समेत कई सारे गुण पाए जाते हैं. दालचीनी का सेवन करना कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आज आपको दालचीनी के फायदों के बारे में बताएंगे. आइये इसके बारे में जानते हैं.
दालचीनी के स्वास्थ्य लाभ
डायबिटीज कंट्रोल
हाई ब्लड शुगर लेवल को काबू में करने के लिए यह फायदेमंद होती है. यह इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ाती है और ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखती है.
इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए
इम्यून सिस्टम मजबूत कर बीमारियों से बचाने में दालचीनी का सेवन करना अच्छा होता है. इसका सेवन करने से सर्दी, खांसी, फ्लू जैसी बीमारियों से बचे रहते हैं.
Blood Sugar Level को काबू में रखेगा ये फूल, जान लें इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके
वेट लॉस के लिए
वजन कम करने में आप दालचीनी खा सकते हैं. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करने का काम करती है जिससे तेजी से फैट बर्न होता है. यह तेजी से वजन कम करने में कारगर होती है.
पाचन तंत्र के लिए
पेट और पाचन के लिए दालचीनी का सेवन लाभकारी साबित हो सकता है. यह पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है. अपच, गैस, और पेट दर्द से राहत मिलती है.
सूजन और दर्द में राहत के लिए
दालचीनी नेचुरल तरीके से सूजन और दर्द से राहत प्रदान करने में मदद करती है. जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या होने पर आप इसका सेवन कर सकते हैं.
मेंटल हेल्थ के लिए
दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ाने और याददाश्त तेज करने के लिए भी दालचीनी लाभकारी होती है. यह दिमाग से जुड़ी समस्याओं अल्जाइमर और पार्किंसन के जोखिम को कम करती है.
हार्ट हेल्थ के लिए
दालचीनी के सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं. आप दालचीनी की छड़ों को गर्म पानी में उबालकर इसकी चाय बनाकर पी सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.