Aging Signs, दाग-धब्बे और झुर्रियों ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती? इन आसान उपायों से मिनटों में दूर होगी हर एक समस्या

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 09, 2023, 06:33 PM IST

फेस पर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, मिनटों में मे दूर होगी हर एक समस्या

Coconut Oil For Skin: अगर आप एजिंग, दाग-धब्बे और झुर्रियों से परेशान हैं तो ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर अपनाएं. इससे आपकी ये समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएंगी.

डीएनए हिंदी: आजकल की लाइफस्टाइल और खान-पान का साफ असर लोगों की स्किन पर दिखाई देने लगा है. इससे कम उम्र में ही आंखों के आसापास रिंकल्स और एजिंग साइन्स दिखने लगते हैं? इसकी वजह से चेहरा डल नजर आने लगता है. इसके अलावा (Coconut Oil) प्रदूषण, स्ट्रेस और फ्री रेडिकल्स स्किन की नमी और प्रोटीन छीनने लगते हैं. इसलिए जरूरी है कि स्किन का खास ख्याल रखा जाए. बाजार में ऐसी कई क्रीम और प्रोडक्टस मिलते हैं जो स्किन को बेहतर बनाने (Skin  Care Tips) में मदद करते हैं. लेकिन इनमें मौजूद केमिकल स्किन को बेहतर बनाने की बजाए नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए आज हम कुछ ऐसे नेचुरल उपाय बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं...

नारियल तेल से मसाज करें

इसके लिए आप ऑर्गेनिक नारियल तेल से फेस पर मसाज कर सकते हैं. इसके लिए हाथों में थोड़ा तेल लें और इससे सर्कुलर मोशन में फेस पर इससे मसाज करें. दरअसल ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है और यह झुर्रियों, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों के निशानों को कम करने में मदद करता है.

5 चीजें जो आपके बिगड़े डायबिटीज को पटरी पर ले आएंगी, ब्लड शुगर तेजी से होता जाएगा कम

सोने से पहले नारियल तेल और विटामिन ई सीरम लगाएं

नारियल तेल में बराबर मात्रा में विटामिन ई मिलाएं और इसे रात में सोने से पहले अपने फेस पर लगाएं. यह दोनों ही चीजें स्किन को ग्लोइंग और रिंकल फ्री बनाने में मदद करते हैं. 

कोकोनेट ऑयल और एलोवेरा जैल से मसाज 

इसके लिए एक चम्मच नारियल तेल में फ्रेश एलोवेरा जेल के 2 चम्मच मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे अपने फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद फेस को गुनगुने पानी से साफ करें. यह स्किन को टाइट करने में मदद करता है. इसके साथ ही फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर करता है. 

ब्लड शुगर है हाई तो जरूर खाएं ये एक आयुर्वेदिक औषधि, डायबिटीज कभी नहीं होगी बेकाबू

कोकोनेट ऑयल, हनी और शुगर 

सबसे पहले इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे फेस पर लगाकर स्क्रब करें. यह स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ स्किन की डलनेस को भी दूर करने में मदद करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

coconut oil skin care tips coconut oil for skin Coconut Oil Benefits Coconut Oil For Glowing Skin