Home Remedies For Hair Fall: प्रदूषण के कारण बालों को नुकसान होता है इसके अलावा खराब खानपान भी इन्हें कमजोर करता है. ऐसे में बाल रूखे-सूखे और बेजान हो जाते हैं. रूखे-सूखे और बेजान बाल तेजी से झड़ने लगते हैं.
बालों का लगातार झड़ना गंजेपन का कारण बन सकता है. इससे बचने और बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप यहां बताए घरेलू उपाय को अपना सकते हैं. इससे बालों का झड़ना कम होगा और ग्रोथ भी बढ़ेगी.
बालों का झड़ना रोकने के लिए उपाय
बालों का झड़ना कम करने और ग्रोथ के लिए आप नारियल तेल में मेथी के दानों और करी पत्ता को मिक्स करके लगा सकते हैं. इससे बालों को मजबूती मिलती है. चलिए इसे बनाने और लगाने के तरीके का बारे में जानते हैं.
Uric Acid के मरीज इन 5 दालों से बना लें दूरी, वरना बढ़ती ही जाएगी परेशानी
हेयर ऑयल के लिए जरूरी सामग्री
घर पर इस हेयर ऑयल को तैयार करने के लिए नारियल, करी पत्ता और मेथी दानों की जरूरी होगी. एक कप नारियल तेल, 2-3 चम्मच मेथी के दानें और एक मुट्ठी ताता करी पत्ता.
ऐसे तैयार करें हेयर ऑयल
एक कढ़ाई में नारियल तेल को गर्म करने के लिए रख दें. तेल गर्म होने के बाद इसमें मेथी के दानों को मिक्स करें फिर इसमें करी पत्ता डालें. दोनों को धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं. अच्छे से पकाने के बाद ठंडा कर इसे स्टोर करके रख लें.
फायदे और इस्तेमाल
इस तेल को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं. रात को इसे लगाकर छोड़ दें और सुबह शैम्पू से बालों को धो लें. कुछ ही दिनों में आपको फायदा देखने को मिलेगा. आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. इससे बालों की जड़ मजबूत होती है और झड़ना कम होता है. बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.