Colorectal Cancer: ये लक्षण बताते हैं पेट की चर्बी के नीचे है बड़ी आंत का ट्यूमर, आपकी ये आदतें बनती हैं इसकी वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 05, 2023, 03:00 PM IST

ये लक्षण बताते हैं पेट की चर्बी के नीचे है बड़ी आंत का ट्यूमर

Colorectal Cancer Symptoms: पेट की चर्बी या बेली फैट के नीचे गंभीर कोलोरेक्टल कैंसर हो सकता है, इसकी वजह आपकी ये आदतें भी हो सकती हैं. 

डीएनए हिंदी: मार्च महीने को हर साल कोलोरेक्टल कैंसर अवेयरनेंस मंथ (Colorectal Cancer Awareness Month) के रूप में मनाया जाता है. ये एक गंभीर बीमारी है जिसकी वजह से मरीज की जान तक जा सकती है. दरअसल जब बड़ी आंत या मलाशय के किसी (Large Intestine Cancer) हिस्से में खतरनाक ट्यूमर बनने लगता है तो उसे कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal Cancer Symptoms) कहा जाता है. इस जानलेवा बीमारी और पेट की चर्बी का गहरा संबंध है. जिस पेट की चर्बी या बेली फैट को लोग नजरअंदाज कर देते हैं, उस पेट की चर्बी या बेली फैट के नीचे कोलोरेक्टल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी बन सकती है (Belly Fat Health Risk). शरीर पर इसके कई लक्षण दिखाई देते हैं, ऐसे में समय रहते हुए इसपर ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है..

कैसे बनता है कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal Cancer)

पेट के आसपास चर्बी का इकट्ठा होना मोटापे का संकेत होता है और यह वजन को जरूरत से ज्यादा भी बढ़ा सकता है. मोटापा और जरूरत से ज्यादा वजन होने से ही कोलोरेक्टल कैंसर बनता है. 

यह भी पढ़ेंः H3N2 Flu: तेजी से फैल रहा एच3एन2 वायरस, ICMR की एडवाइजरी के बाद IMA ने जारी किया अलर्ट

ऐसे पहचानें (How To Identify Large Intestine Cancer)

डॉक्टर किसी भी कैंसर का टेस्ट करने से पहले मरीज में दिख रहे लक्षणों पर नजर डालते हैं. ऐसे में अगर उन्हें लगता है कि ये लक्षण कोलोरेक्टल कैंसर से मिलते हैं या फिर मरीज की फैमिली हिस्ट्री इस बीमारी से जुड़ी हुई है तो वे पुष्टि के लिए स्टूल टेस्ट, कॉलनस्कॉपी आदि टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं. 

कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण (Colorectal Cancer Symptoms)

कोलोरेक्टल कैंसर से जुड़ी जानकारी अमेरिकन कैंसर सोसाइटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके मुताबिक कोलोरेक्टल कैंसर होने पर कई दिन तक डायरिया, कब्ज और मल का पतला होने जैसी पेट की दिक्कतें हो सकती हैं. इसके अलावा, मलाशय से हल्के लाल रंग का रक्तस्राव, खून आने की वजह से मल का रंग गहरा होना, पेट में दर्द, कमजोरी और थकान समेत कई अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ेंः White Hair Remedy: सफेद बालों पर Black मैजिक कर देंगी घर में मौजूद ये चीजें, जड़ों तक काले घने और शाइनी हो जाएंगे बाल

बिना कुछ किए वजन का कम होना

दरअसल, बड़ी आंत और मलाशय के कैंसर में मरीज का वजन कुछ किए बिना ही कम होने लगता है. ऐसा कैंसर या कैंसर के इलाज में शरीर के लिए जरूरी कैलोरी की मात्रा बढ़ने पर होता है. ऐसे में अगर आपकी चर्बी या वजन अचानक से कम होने लगा है तो यह शरीर के अंदर खतरनाक ट्यूमर का संकेत हो सकता है. 

एक बार में पेट खाली ना होना

इसके अलावा अगर एक बार टॉयलेट जाने के बाद आपको खाली पेट का एहसास नहीं होता और दोबारा मल त्याग करने की जरूरत महसूस होती है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि, यह भी कोलोरेक्टल कैंसर का एक बड़ा लक्षण हो सकता है. 

ये आदतें बढ़ाती हैं मोटापा और कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Colorectal Cancer Colorectal Cancer Symptoms Belly Fat Health Risk Large Intestine Cancer bad habits causes belly fat