कोरोना की Nasal Vaccine iNCOVACC लेने से पहले और बाद में इन बातों का रखें ध्यान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 05, 2023, 11:15 AM IST

नेजल वैक्सीन iNCOVACC

Nasal Vaccine: भारत में लॉन्च हुई iNCOVACC वैक्सीन को आप आसानी से नाक के जरिए ले सकते हैं. वैक्सीन को लेते समय आपको इन बातों को खास ध्यान रखना चाहिए.

डीएनए हिंदी: भारत में कोरोना वायरस की पहली नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) लॉन्च की गई है. लॉन्च की गई इस नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को भारत ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटि के साथ मिलकर बनाया है. इस नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) का नाम iNCOVACC है. बीते गुरुवार यानी 26 जनवरी को लॉन्च की गई iNCOVACC वैक्सीन फिलहाल निजी अस्पतालों में उपलब्ध है. इस वैक्सीन (iNCOVACC Nasal Vaccine) का कोई टीका या इंजेक्शन नहीं है बल्कि इसे आसानी से नाक के जरिए लिया जा सकता है. इसके बावजूद इस वैक्सीन को लेने के दौरान आपको कई चीजों का ध्यान रखने की जरूरत हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

वैक्सीन लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- कोरोना की यह नेजल वैक्सीन 18 साल से अधिक वर्ष के लोगों के लिए है. अगर आप इसके योग्य है तो आप इस वैक्सीन को ले सकते हैं. हालांकि 12 से 17 साल के बच्चों की नेजल वैक्सीन पर भी ट्रायल चल रहा है. 
- कोरोना की यह वैक्सीन बूस्टर डोज के रूप में काम करेगी. हालांकि बूस्टर डोज ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं. जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली है वह भी इस नेजल वैक्सीन को ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Unhealthy Food Combinations: इन 8 फूड्स कॉम्बिनेशन का भूलकर भी न साथ न खाएं, खाते ही पहुंच जाएंगे हॉस्पिटल

 वैक्सीन लेने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- वैक्सीन लेने से पहले बॉडी को हाइड्रेट रखना चाहिए. शरीर को हाइड्रेट करने के लिए आपको ज्यादा पानी पीना चाहिए और नारियल पानी व फ्रूट जूस का सेवन करना चाहिए.
- आपको नेजल वैक्सीन लेने से पहले अच्छे से भरपेट खाना और नाश्ता करके जाना चाहिए. 
- यदि आप खाना खाएं बिना वैक्सीन लेते हैं तो आपको नेजल वैक्सीन लेने के बाद चक्कर आने और घबराहट की समस्या हो सकती है.
- नेजल वैक्सीन से पहले आपको किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे बीड़ी, सिगरेट और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. 

वैक्सीन लेने के बाद इन चीजों को रखें ध्यान 
- वैज्ञानिकों के अनुसार, इस नेजल वैक्सीन के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं. हालांकि फिर भी आपको इस वैक्सीन को लेने के बाद कई चीजों का बेहद ध्यान रखना चाहिए. 
- वैक्सीन लगवाने के दो दिन बाद तक आपको धूल, मिट्टी वाली जगह से दूर रहना चाहिए. यदि आपको धूल, मिट्टी वाली जगह पर जाना पड़ता है तो आपको मुंह और नाक को अच्छे से ढ़क कर बाहर जाना चाहिए.
- वैक्सीन लेने के बाद यदि आपको सरदर्द, थकान और बुखार के साधारण लक्षण दिखते हैं तो आप पेरासिटामोल ले सकते हैं.
- वैक्सीन लेने के बाद आपको प्रोटीन, विटामिन और फाइबर युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए. वैक्सीन लेने के बाद आपको तला-भुना और मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए.

ऐसे करें वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
नेजल वैक्सीन के लिए आपको cowin.gov.in साइट पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको साइट पर iNCOVACC ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. यह नेजल वैक्सीन अभी बाजार में नहीं आई है. आप इस वैक्सीन को प्राइवेट अस्पताल में जाकर लगवा सकते हैं. आपको इस वैक्सीन के लिए 800 रुपए के साथ जीएसटी देनी होगी. वहीं सरकार को यह वैक्सीन 325 रुपए में मिलेगी.

यह भी पढ़ें - आंखों के इन लक्षणों से करें Computer Vision Syndrome की पहचान, जानें इसके कारण और बचाव के तरीके

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.