डीएनए हिंदी: आप अपने चेहरे (Beautiful face) को खूबसूरत बनाने के लिए क्या नहीं करती. कितने जतन करती हैं, कई तरह के पैक या प्रोडक्ट्स लगाती हैं लेकिन क्या कभी आपने किचन की ये चीजें (Kitchen) इस्तेमाल किए हैं. किचन की ये चीजें आपके चेहरे को और भी ग्लोईंग बना देंगे.आपकी स्किन कैसी है यह जानना बहुत जरूरी है. स्किन में किस चीज के साथ क्या मिलाकर लगाएं यह भी बहुत जरूरी है.
कहीं ऐसा न हो कि आप कोई नया कॉम्बिनेशन ट्राई करें और फायदे से ज्यादा नुकसान हो जाए. इसलिए जो भी फेस पैक (Face Pack) आप घर पर बनाकर ट्राई करने जा रही हैं तो सबसे पहले उसे चेहरे के थोड़े से हिस्से में लगाएं या फिर हाथ की त्वचा पर लगाकर उसका असर देखें. उसके बाद उसे चेहरे पर लगाएं. आज हम आपको दही के साथ मिलाकर लगाने वाले कुछ मसाले बताते हैं जिन्हें लगाने से आपका चेहरा खिल उठेगा
यह भी पढ़ें- खाली पेट सुबह सुबह पिएं पानी, कई बीमारियों से रहेंगे दूर
दही की मसाज और फेस पैक (Curd face pack)
कई लोग चेहरे पर बस दही से मसाज करते हैं, चेहरे की गंदगी निकालने के लिए दही एक स्क्रबर का काम करती है. दही में एंटी ऑक्सीडेंट गुण हैं जो चेहरे की गंदगी निकालने में मदद करते हैं.
दही में हल्दी मिलाएं (Turmeric Benefits in Hindi)
हल्दी किचन का सबसे जरूरी मसाला है. अगर हल्दी कच्ची हो तो और भी ज्यादा फायदेमंद होती है. हल्दी (Haldi benefits) का पेस्ट चेहरे पर लगाने से किसी भी तरह के दाग या धब्बे मिट जाते हैं, साथ ही कोई मुंहासा नहीं निकलता. दही में हल्दी मिलाने के बाद सिर्फ पांच मिनट के लिए पैक को रखा रहने दें. पांच मिनट बाद चेहरे पर पैक लगाएं और धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करते रहें. जैसे ही पूरा पैक स्किन एब्जॉर्ब कर ले, तब कुछ देर और इंतजार करें. बाद में चेहरे को पानी से धो लें। ये पैक फेस पर इंस्टैंट ग्लो लाएगा
यह भी पढ़ें- अगर आप भी ये कुछ गलतियां करते हैं तो आपकी सेक्स लाइफ हो सकती है प्रभावित
एलोवेरा (Alovera) और दही मिलाकर लगाने से भी चेहरे को बहुत फायदा मिलता है. जिनकी स्किन सेंसेटिव है उन्हें इसे लगाना चाहिए, इससे चेहरा हाइड्रेट रहता है
दही में शहद (Dahi with Honey) मिलाकर लगाने से भी बहुत फायदा मिलता है. आपके चेहरे पर चमक आती है
बगैर इंसुलिन के भी कंट्रोल होती है डायबिटीज, जानिए कैसे
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.