डीएनए हिंदीः अपने खानपान में प्रोबायोटिक शामिल करने से न केवल हमारे शरीर में सेहत के लिए जरूरी बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं बल्कि इससे हमें ज्यादा मात्रा में कैल्शियम भी मिलता है. दही और किशमिश में अच्छी खासी मात्रा में कैल्शियम होता है. इनके नियमित सेवन से हमारे शरीर की बोन डेंसिटी बढ़ती है और हमारी हड्डियां मजबूत बनती हैं. बोन डेंसिटी बेहतर होने से हमारे जोड़ों को भी कम नुकसान पहुंचता है. कैल्शियम की कमी से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर समस्या होने का खतरा रहता है. आइए बताते हैं दही और किशमिश के और फायदे
दही से भी पिघलेगी चर्बी लेकिन खाने का सही समय और तरीका जान लें, वजन तेजी से होगा कम
जोड़ों के लिए बेहतर किशमिश
किशमिश में बोरोन नाम का तत्व होता है. ये हमारी हड्डियों और जोड़ों को मजबूत बनाए रखता है. इसके अलावा फ्रैक्चर की स्थिति में ये हड्डियों को जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करता है. यही नहीं, इससे हमारे रोजमर्रा के कामों को करने में तेजी बनी रहती है यानी उम्र ढलने के साथ घटने वाली शारीरिक सक्रियता का रफ्तार कम हो जाती है. अगर किशमिश के साथ ही आप दही भी खाते हैं तो इससे दोगुना फायदा होता है.
रोज सुबह खा लें दही के साथ ये खास चीज, तेजी से पिघलने लगेगी शरीर से वसा
कैसे खाएं किशमिश और दही
दोगुना फायदा पाने के लिए दही को जमाते वक्त उसमें अच्छी मात्रा में किशमिश डाल दें. रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह नाश्ते में खाली पेट खाएं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक तरफ जहां दही से आपको प्रो-बायोटेक मिलेगा, वहीं किशमिश में घुलनशील फाइबर से आपको प्री-बायोटेक मिलेगा जो खराब बैक्टीरिया को खत्म करके आपके पेट और आंतों को सेहतमंद बनाए रखेगा. गुड बैक्टीरिया की संख्या बढ़ने से आपकी आंतों में इंफ्लेमेशन नहीं होगा, साथ ही दांत और मसूड़े भी स्वस्थ रहेंगे. हड्डियों और जोड़ों को भी मजबूती मिलेगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.