Dark Circles ने छीन ली है चेहरे की सुंदरता तो रोज इस तरह लगाएं कच्चा दूध, आंखों के नीचे पड़े काले घेरे हो जाएंगे गायब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 13, 2023, 11:11 AM IST

रोजाना इस तरह लगाएं कच्चा दूध, आंखों के नीचे पड़े काले घेरे हो जाएंगे गायब 

Raw Milk For Dark Circles: डार्क सर्कल्स चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है, अगर आपको भी ये समस्या है तो रोज कच्चे दूध का इस्तेमाल करें. इससे जल्द ही डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे...

डीएनए हिंदीः लंबे समय तक ऑफिस में स्क्रीन के सामने बैठ कर काम करने, नींद की कमी, केमिकलयुक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स, मोबाइल के अधिक इस्तेमाल और अन्य वजहों से आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं. डार्क सर्कल्स को पूरी तरह हटाने (Dark Circles Removal) में कुछ घरेलू नुस्खों का भी अच्छा असर देखने को मिलता है. इन्हीं आसान घरेलू नुस्खों में से एक है दूध. दरअसल, कच्चा दूध स्किन के लिए अलग-अलग तरह से फायदेमंद होता है. दूध का अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो आंखों के नीचे पड़े काले घेरे कम हो सकते हैं, तो आइए जानते हैं, कच्चे दूध (Raw Milk) में किन चीजों को मिलाकर डार्क सर्कल्स हटाने के लिए लगाया जा सकता है. 

दूध, गुलाब जल के साथ

इसके लिए बराबर मात्रा में कच्चा दूध और गुलाबजल (Rose Water) लेकर मिला लें और इसे आंखों के नीचे पड़े काले घेरों पर लगाएं. फिर  20 मिनट बाद हल्के हाथों से छुड़ाते हुए धो लें. हफ्ते में 3 से 4 बार इस नुस्खे को करने से तेजी से डार्क सर्कल्स की दिक्कत दूर होती है. 

यह भी पढ़ें- Diabetes Remedies: सड़क किनारे दिखने वाले ये फूल गिरा देते हैं ब्लड शुगर, एसिडिटी से लेकर जोड़ों का दर्द तक हो जाएगा खत्म

दूध, शहद के साथ

शहद डार्क सर्कल्स हटाने में मदद करता है और इसके साथ दूध मिलाने पर इसका असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इसके लिए एक चम्मच दूध लें और उसमें एक चौथाई चम्मच नींबू का रस (Lemon Juice) और एक चम्मच शहद मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण को आंखों के आसपास लगाकर 2 मिनट मसाज करें और फिर 10 मिनट तक आंखों के नीचे लगाकर रखने के बाद धो लें. इस नुस्खे को डार्क सर्कल्स हटाने के लिए रोजाना आजमाया जा सकता है. 

दूध और आलू का रस 

आलू को इसके नेचुरल ब्लीचिंग गुणों के लिए जाना जाता है और दूध में आलू मिलाकर लगाने पर इसका और बेहतर असर डार्क सर्कल्स पर पड़ता है. इसके लिए एक चम्मच आलू के रस में बराबर मात्रा में ठंडा कच्चा दूध मिला लें. फिर इसे आंखों के नीचे 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इससे आंखों को ठंडक भी महसूस होगी और इसका नियमित इस्तेमाल डार्क सर्कल्स भी दूर करेगा.

यह भी पढ़ें- Cholesterol Remedy: छाछ में ये एक चीज मिलाकर पीने से ही डिटॉक्स हो जाएंगी धमनियां, नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल भी आ जाएगा बाहर

सिर्फ दूध भी है काफी

डार्क सर्कल्स हटाने के लिए दूध को सादा भी लगाया जा सकता है या फिर इसके फायदे बढ़ाने के लिए इसमें रसोई की अन्य चीजों को भी शामिल किया जा सकता है. सादे दूध के इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध निकाल लें और कच्चे दूध में रूई डुबोएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं. कुछ देर चेहरे पर लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से इसे धो लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.