Cheapest Furnisher Market: दिल्ली NCR में उम्मीद से भी सस्ता यहां मिलता है फर्नीचर-हाेम डेकोर आइटम, दाम सुनकर नहीं होगा यकीन

ऋतु सिंह | Updated:Nov 28, 2022, 10:19 AM IST

Cheapest Furnisher Market: दिल्ली NCR में यहां मिलता है उम्मीद से भी सबसे सस्ता फर्नीचर-हाेम डेकोर

घर के इंटीरियर लिए आपको फर्नीचर या डेकोरेटिव आइटम लोएस्ट बजट में चाहिए तो आपके लिए दिल्ली-एनसीआर के कुछ चीपेस्ट मार्केट की लिस्ट लाएं है.

डीएनए हिंदीः नए घर के लिए फर्नीचर या डेकोर आइटम लेना हो या घर की जरूरत के अनुसार आपको होम फर्नीचर सोफा-बेड या चेस्टर या कर्बड या टेबल आदि कुछ भी सस्ते दरों पर चाहिए तो दिल्ली एनसीआर से सस्ता मार्केट कहीं नही मिलेगा. यहां कुछ मार्केट ऐसी हैं जहां से आप 50 हजार रूपये में पूरे घर के फर्नीचर और घर की सजावट कर सकते हैं. 

इन बजारों में आपको एक से एक लेटेस्ट फर्नीचर और होम डेकोर की यूनिक चीजें मिलेंगी. 20 रूपये से शुरू डेकोरे के आइटम और 500 से आपको फर्नीचर का आइटम मिल जाएगा. अगर आप अपने ऑफिस, घर, गार्डेन या पूल एरिया को रिनोवेट कर रहे या एक नया लुक सस्ते बजट में देना चाहते हैं और ऐसे मार्केट की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. 

Delhi-NCR Winter Market: सस्ते में चाहिए सर्दी के कपड़े तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट में जाएं, 500 रु में मिल जाएगा कॉम्बो जैकेट

आज जिन मार्केट्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वहां से आप अपने घर के इंटीरियर आइटम से लेकर अच्छी क्वालिटी वाले ट्रेंडी फर्नीचर सस्ते दरों पर घर ला सकते हैं.  तो आपको दिल्ल-एनसीआर के उन फेमस फर्नीचर मार्केट के बारे में बताते हैंए जहां से आपको सही दाम में क्वालिटी वाले फर्नीचर मिल सकते हैंण्

नोएडाः अगर आप नोएडा या ग्रेनो वेस्ट की ओर रहते हैं तो आपके लिए सेक्टर-27 यानी अट्टा में भी फर्नीचर की लेटेस्ट डिजाइने और इंटिरियर आइटम मिल जाएंगे लेकिन यहां आने के लिए आपको जेब थोड़ी भारी रखनी होगी, लेकिन आप ग्रेनो वेस्ट स्थित शाहबेरी मार्केट में आएं तो यहां आपको उम्मीद से बेहद कम रेट में बेड, ड्रेसिंग्स, शूट स्टैंड, सोफे, झूले, डिजाइनर शीशे, डेकोर आइटम सब कुछ बेहद सस्ते दरों पर मिल जाएगा. यहां आप 50 हजार रूपये लांए तो आपके 3 बीएचके घर के लिए बेड, सोफा, कर्ट्न्स, साइड टेबल, बालकनी फर्नीचर या डाइनिंग टेबल आदि आसानी से मिल जाएगा.

यहां आपको झालर, झूमर, लाइट्स से लेकर घर की जरूरत का ए टू जेड सारा सामान मिल सकता है. यहां 500 रूपये से फर्नीचर स्टार्ट होते हैं. वहीं आपको यहां कालीन, प्लांट्स तक मिल जाएंगे. शाहबेरी बहुत बड़ा फर्नीचर और होम डेकोर मार्केट है. ये गाजियाबाद और नोएडा के बीच पड़ता है, इसलिए दोनों ही जगहों के रहने वालों लोगों के लिए ये चिपेस्ट मार्केट है. 

कैसे पहुंचेंः यहां आप क्रासिंग रिपब्लिक की तरफ से या गौर चौक की ओर से आ सकते हैं. यहंा आने के लिए आप अपनी कार या बाइक के अलावा आटो ले सकते हैं. 
बाजार खुलने का समय:  ये मार्केट हर दिन खुली रहती है और सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आप कभी भी यहां आ सकते हैं. यहां से फर्नीचर होम डिलेवर होते हैं.
फर्नीचर की कीमत: 500 रुपये से शुरू

Wedding Shopping in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन

गुरुग्राम का बंजारा मार्केट
गुरुग्राम के सेक्टर 54 में स्थित बंजारा मार्केट से घर या ऑफिस में रखने के लिए फर्नीचर, घरेलू सामान और सजावट की चीजें आसानी से मिल जाएंगी. साथ ही इन चीजों की कमीत बहुत ही कम होती है. यहां से आप सिरेमिक बर्तन, डिजाइनर शीशे, पर्दे, अलमारियां, फ्रेम, विंटेज डिजाइनिंग फर्नीचर, स्विंग्स भी खरीद सकते हैं. यहां आप जमकर मोलभाव भी कर सकते हैं.

सामान की कीमत: 50 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक.

कैसे पहुंचेंः गुरुग्राम का बंजारा मार्केट सेक्टर 54 मेट्रो स्टेशन से सिर्फ तीन मिनट की दूरी पर स्थित है.

बाजार खुलने का समय: मार्केट सप्ताह के 7 दिन सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहती है.

पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित पंचकुइयां रोड फर्नीचर बाजार फर्नीचर का मार्केट है. नोएडा में अगर आप रहते है तो भी आप यहां आकर शॉपिंग कर सकते हैं.  यहां से आप अपने घर को सजाने के लिए ट्रेडिशनल राजस्थानी टेबल से लेकर लकड़ी से बना हर सामान खरीद सकते हैं. इस बाजार में काफी मजबूत लकड़ी के फर्नीचर मिलते हैं, जो आपके घर के इंटीरियर को एक क्लासिक टच देंगे और आपके घर के नए लुक के सपने को पूरा करेंगे. अगर आप विंटेज पीस से अपना घर सजाना चाहते हैं तो इस मार्केट में एक बार जरूर जाएं.

फर्नीचर की कीमत: 1000 रुपए से शुरू होकर 15,000 रुपए तक.

कैसे पहुंचें: पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से एक किलोमीटर दूर है. यहां तक आप आसानी से पैदल चलकर भी जा सकते हैं.

बाजार खुलने का समय: मार्केट सोमवार को छोड़कर हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 8:30 बजे तक खुली रहती है.

 Cheapest Jeans Market: ये हैं दिल्ली-नोएडा की सबसे सस्ती जींस की मार्केट, 300 रु में मिल जाएंगे ब्रांडेड जैसे कॉम्बो ट्राउजर

दिल्ली का जेल रोड मार्केट
हरी नगर से तिलक नगर तक फैला जेल रोड मार्केट पश्चिमी दिल्ली का एक अच्छा मार्केट है. यहां आप जब भी आएंगे, तो आपको एक लंबी कतार में दुकानें देखने को मिल जाएंगी. हर दुकान पर तरह-तरह की वैरायटी वाले फर्नीचर आसानी से उपलब्ध होंगे. यहां से आप डिजाइनर पर्दे, गद्दे, घड़ियां, लाइटें भी खरीद सकते हैं.

सामान की कीमत: 5000 रुपए से 1,00,000 रुपए तक की कीमत वाला सामान.

कैसे पहुंचें: जेल रोड मार्केट तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मार्केट जाने के लिए आप यहां से ऑटो कर सकते हैं.

बाजार खुलने का समय: जेल रोड मार्केट बुधवार को छोड़कर हर दिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुलती है.

कीर्ति नगर का फर्नीचर मार्केट
कहते हैं कि दिल्ली के कीर्ति नगर का फर्नीचर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार है. इस मार्केट में आपको 500 से अधिक रिटेलर और थोक विक्रेताओं के साथ हर जरूरत का सामान मिल जाएगा. कटलरी, लिनेन, वार्डरोब से लेकर काउच और डाइनिंग टेबल तक आप यहां से अपने घर या ऑफिस के लिए हर एक चीज खरीद सकते हैं. अगर आप एक नया घर खरीद रहे हैं, या एक नया ऑफिस खोलने जा रहे हैं तो एक बार आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए. इस बाजार में फर्नीचर कीमत हजारों से शुरू होकर लाखों तक है.

फर्नीचर की कीमत: 4000 से 2,00,000 रुपए तक

कैसे पहुंचें: इस फर्नीचर मार्केट में पहुंचने के लिए कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से आपको ई-रिक्शा या ऑटो लेना होगा. मेट्रो स्टेशन से केवल 10 मिनट की दूरी पर ही ये बाजार है.

बाजार खुलने का समय: मार्केट सोमवार को छोड़कर हर दिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक खुलती है.

अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट
लाजपत नगर फेस 4 में अमर कॉलोनी बाजार एंटीक चीजों के लिए जाना जाता है. यहां से आप पुरान समय की कई एंटीक चीजें खरीद सकते हैं. इनमें औपनिवेशिक शैली की आर्मचेयर, बुकशेल्फ, एंटीक घड़ियां भी शामिल हैं. यहां से आप पॉकेट फ्रेंडली स्टाइलिश होम-डेकोरेशन की भी शॉपिंग कर सकते हैं.

चीजों की कीमतः 1000 रुपए से शुरू होकर 2500 रुपए तक का सारा सामान.

कैसे पहुंचेंः कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और मूलचंद मेट्रो स्टेशन दोनों से ही ये बाजार पैदल दूरी पर स्थित है.

बाजार खुलने का समयः अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट मंगलवार को छोड़कर हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Shopping delhi-Ncr furnitures markets home decor items