Dengue मरीज खानपान का रखें पूरा ध्यान, बिल्कुल न खाएं ये 4 चीजें, वरना रिकवरी में होगी देरी

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 11, 2024, 01:49 PM IST

Dengue

Dengue Care Tips: डेंगू बुखार एक खतरनाक रोग है जिसमें तेजी से प्लेटलेट्स गिरने लगती हैं. इसके इलाज के साथ ही कई चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.

Foods Avoid in Dengue: मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी डेंगू बहुत ही खतरनाक होती है. सही समय पर और ठीक इलाज न होने पर इससे जान भी जा सकती है. हर साल डेंगू से हजारों मरीजों की जान चली जाती है. डेंगू में प्लेटलेट्स गिरने लगती है ऐसे में दवा के साथ ही खानपान का ध्यान रखना चाहिए. डेंगू में क्या खाना चाहिए यह तो अधिकतर लोगों को पता होता है लेकिन इसमें कई चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.

डेंगू मरीर इन चीजों को खाने से करें परहेज
स्पाइसी फूड्स

डेंगू के मरीज की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. ऐसे में मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए. इसे पचाने में परेशानी हो सकती है. मसालेदार फूड्स खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.


कब्ज ने कर दिया है बुरा हाल तो इन चीजों का करें सेवन, सुबह उठते ही झट से साफ हो जाएगा पेट


कैफीन
डेंगू के मरीज को कैफीन के सेवन से बचना चाहिए. चाय-कॉफी में कैफीन होता है ऐसे में इसका सेवन न करें. कैफीन में शुगर की मात्रा अधिक होती है जिससे सेहत को नुकसान हो सकता है.

ऑयली फूड्स
ऑयली फूड्स का सेवन करना डेंगू के मरीज के लिए नुकसानदेय हो सकता है. इससे रिकवरी में परेशानी होती है. ऑयली फूड्स खाने से पेट दर्द की शिकायत हो सकती है.

नॉनवेज फूड्स
डेंगू मरीज को नॉनवेज भी नहीं खाना चाहिए. यह जल्दी से पचता नहीं है ऐसे में पाचन संबंधी दिक्कत हो सकती है. डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीते के पत्तों का रस, बकरी का दूध आदि पीना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.