गंजे सिर पर बाल को लेकर बागेश्वरधाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का तंज, अब डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी सफाई

ऋतु सिंह | Updated:Sep 28, 2024, 11:53 AM IST

गंजे सिर पर बाल उगाने पर विवाद

बागेश्वरधाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और डर्मेटोलॉजिस्ट हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिन्हा का गंजे सिर पर बाल उगाने का तंज तेजी से सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. क्या है ये पूरा मामला चलिए जानें.

बाबा बागेश्वर ने हाल ही में एक लाइव कार्यक्रम में  डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ.अशोक सिन्हा पर तंज किया था जिसमें वह गंजे सिर पर बाल उगाने के बारे में बताए थे. बाबा ने कहा था "खुद का खसम गंजा है और दूसरों के बाल उगा रहे हैं. इस तंज से आहत डॉ.सिन्हा ने हेयर केयर एजुकेशन पर बनाए अपने वीडियो को जनहित में बताया है. 

हाल ही में बाबा बागेश्वर की 'डिजिटल पर्ची'बनाने से चर्चा में आए डॉ.अशोक सिन्हा नेस्पष्ट किया कि उनका वायरल वीडियो हेयर एजुकेशन के उद्देश्य से बनाया गया था, न कि किसी का मज़ाक उड़ाने के लिए.  

डॉ. सिन्हा ने कहा, "मैं एक डॉक्टर हूं और यूट्यूब के जरिये आम लोगों को सही और सत्य जानकारी देता हूं. धीरेंद्र शास्त्री काफ़ी युवा हैं और उनका भी  हेयर लॉस हो रहा है, जो चिंता का विषय है. मैंने उदाहरण के तौर पर बाबा बागेश्वर के ऊपर वीडियो बनाया था, लेकिन मेरा उद्देश्य उनका या किसी का उपहास करना नहीं था. 

क्या था धीरेंद्र शास्त्री के बालों को लेकर मामला

हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिन्हा ने दावा किया था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सिर पर दो तरह के बाल हैं. उन्होंने बालों से जुड़ी गंभीर बीमारी का खुलासा करते हुए देखभाल की सलाह भी दी थी. जिसे लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी गंभीर हैं. उन्होंने डॉ सिन्हा के साथ मिलकर समाधान निकालने की बात कही थी.

इसके बाद एक लाइव कार्यक्रम में बाबा ने मुंबई के हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ  डॉ अशोक सिन्हा को बागेश्वर धाम आने का न्योता देकर सबको चौंका दिया था.

बता दें  कि, डॉ. सिन्हा ने यह भी बताया कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री से उनकी मुलाकात मीडिया के माध्यम से ही हुई थी. उन्होंने कहा, "वह एक डॉक्टर हूँ और यूट्यूब पर लोगों के स्किन और हेयर लॉस से जुड़ी जानकारी देते हैं. जिससे लोग अपने हेल्थ केयर को लेकर सजग रहें.

हाल ही में बाबा बागेश्वर ने एक लाइव कार्यक्रम में डॉ. सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा था, "खुद का खसम गंजा है और दूसरों के बाल उगा रहे हैं." इस बयान पर डॉ. सिन्हा ने अभी तक कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके समर्थक बाबा के इस तंज से नाराज़ हैं.

बता दें कि डॉ. अशोक सिन्हा  जो कि 4000 से अधिक हेयर ट्रांसप्लांट कर चुके हैं और दो हेल्थ रेमेडी को पेटेंट भी करा चुके हैं साथ ही वह अपनी ‘डिजिटल पर्ची’ के लिए भी जाने जाते हैं.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

dhirendra krishna shastri Bageshwar Dham Dr. Ashok Sinha