Blood Sugar Remedy: सुबह उठते ही इन हरी पत्तियाें को चबाने से कम होगा ब्‍लड शुगर, मीठे की तलब भी घटेगी

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jan 29, 2023, 05:11 PM IST

Blood Sugar Remedy: सुबह उठते ही इन हरी पत्तियाें को चबाने से कम होगा ब्‍लड शुगर 

Blood Sugar Remedy: अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं या आपका ब्‍लड शुगर कंट्रोल में नहीं रहता तो आपके लिए कुछ हरी पत्तियां दवा की तरह काम करेंगी. इन पत्तियों को चबाने से आपका शुगर तेजी से कम होने लगेगा.

डीएनए हिंदी: डायबिटीज (Diabetes) यानी शुगर में इंसुलिन की कमी (Low Insulin) के कारण ही ब्‍लड शुगर लेवल ज्‍यादा (High Blood Sugar) होता है. ऐसे में आपको ऐसी चीजें खानी चाहिएं जो आपके इंसुलिन को रेग्‍युलेट (How to Regulate Insulin Naturally)  कर सकें. 

लो ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स वाले फूड  (Low Glysemic Index Food) और रफेज खाने से भी इंसुलिन एक्टिवेट (Insulin activates even after eating roughage) होता है. वहीं कुछ नेचुरल चीजें भी ऐसी हैं जो इंसुलिन को ब्‍लड में बढ़ाने का काम (Natural things work of increasing insulin in blood) करती हैं. अगर आप नेचुरली अपने शुगर को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो दवाओं के साथ कुछ खास पत्तियों का भी सेवन करते रहना चाहिए. ये पत्तियां इंसुलिन को रेग्‍युलेट करती हैं.  

यह भी पढ़ें: Diabetes Diet: नेचुरल इंसुलिन का काम करती हैं ये 3 हरी सब्जियां, नहीं बढ़ने देंगी Blood Sugar

गुड़मार (Gurmar)

गुड़मार की पत्‍ती शुगर से लेकर डेंगू-मलेरिया तक के इलाज में लाभकारी मानी जाती है. इसे खाने के बाद गुड़ या चीनी की मिठास का अहसास नहीं होता है. असल में ये गुड़ की तरह मीठी जरूर होती हैं, लेकिन ये शुगर काट देती है. इसे खाने से मीठे की तलब खत्‍म होती है. यद‍ि आप रोज इसे कच्‍चा चाबने लगें तो ये टेस्ट बड पर शुगर रिसेप्टर्स को ब्लॉक कर देती है. फिर लोगों को मीठा खाना पसंद नहीं आता. साथ ही ये इंसुलिन के स्राव और सेल रीजनरेशन पर भी काम करती है. 

गुड़मार का सेवन कैसे करें (How To Eat Gurmar)
रोजाना खाली पेट गुड़मार के पत्तों को चबाए या आप बाजार में मिलने वाले गुड़मार के लिक्विड और पाउडर का पानी के साथ खाएं. 

सदाबहार की पत्तियां और फूल -(Sadabahar Leaves and Flower)

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए सदाबहार के फूल और पत्तियों का भी बहुत बड़ा हाथ होता है. अगर आप रोज सुबह इसे खाने की आदत डाल लें तों ये आपके इंसुलिन के स्‍तर को बनाए रखेगा. आयुर्वेद में सदाबहार के फूल और पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल की दवा माना गया है. 

यह भी पढ़ें: High Cholesterol: इन 3 संकेतों से पता चलेगा, ब्लड का गंदा फैट आपकी आंखों में जमा हो रहा है

सदाबहार खाने का तरीका (How to eat Sadabhar) 
आप सदाबहार की पत्तियों या फूल को यूं ही चबा कर खा सकते हैं या इसे सूखा कर पाउडर बना लें और तब इसे गुनगुने पानी के साथ लें. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर