Diwali 2024: न मिलावटी मिठाई, न महंगे मेवे, दिवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट में दें ये चीजें

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 28, 2024, 09:14 AM IST

Diwali Gift Ideas

Diwali Gift Ideas For Family And Friends: इस बार दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट में आप इन चीजों को दे सकते हैं.

Diwali Gift Ideas: दिवाली पर लोग एक-दूसरे को मिठाई और गिफ्ट्स देकर शुभकामनाएं देते हैं. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तोहफा देने चाहते हैं और सोच रहे हैं कि, क्या गिफ्ट करें तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं. आप यहां बताए गिफ्ट्स में से कुछ भी दे सकते हैं. बाजार में मिलने वाली मिलावटी मिठाईयों और महंगे मेवों से बेहतर है आप काम की कोई चीज गिफ्ट करें. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

दिवाली पर अपने प्रियजनों को दें ये खास गिफ्ट्स

- दिवाली पर आप गिफ्ट में क्रॉकरी आइटम दे सकते हैं. यह गिफ्ट बजट में आ जाएगा और दोस्तों को काफी पसंद आएगा और वह इसका इस्तेमाल भी करेंगे. आप कप, प्लेट, थाली, कटोरा, मग, सूप कप, डिनर सेट आदि गिफ्ट कर सकते हैं.
- सर्दी की शुरुआत हो रही है तो आप दोस्तों को बेडशीट और कंबल भी गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में आप अलग-अलग रंग और डिजाइन के बेडशीट या कंबल खरीद सकते हैं.


Diabetes मरीज के लिए फायदेमंद हैं ये 5 फल, इन्हें खाने से कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल


- दिवाली से पहले आप गिफ्ट दे रहे हैं तो दिये, मोमबत्ती और सजावट का सामान गिफ्ट कर सकते हैं. इन्हें वह घर को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- गिफ्ट में आप भगवान की मूर्ति दे सकते हैं. दिवाली पर आप दोस्तों और रिश्तेदारों को लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट कर सकते हैं. आप लाफिंग बुद्धा भी गिफ्ट कर सकते हैं.

- आजकल सभी लोगों को गाने सुनना पसंद हैं. ऐसे में आप म्यूजिक स्पीकर्स गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्मार्टवॉच और वायरलेस इयरबड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.
- घर को सजाने के लिए फ्लावर पॉट और सुंदर लैंप आप दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं. दिवाली के मौके पर आप इन गिफ्ट्स को दें दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.