Cleaning Tips: दीपावली पर ऐसे करें घर की फटाफट क्लीनिंग, चमकेगा घर का कोना-कोना

Aman Maheshwari | Updated:Oct 21, 2023, 07:24 AM IST

Cleaning Tips

Diwali Cleaning Tips: दीपावली आने वाली है इस मौके पर सभी घर की साफ-सफाई करते हैं. आज आपको घर की सफाई के लिए खास टिप्स बताते हैं.

डीएनए हिंदीः लोग घर और ऑफिस के बीच लगी भागदौड़ के बीच सही से साफ-सफाई का ध्यान नहीं रख पाते हैं. हालांकि दीपावली (Diwali 2023) आते ही सभी घरों में सफाई का दौर शुरू हो जाता है. अब त्योहार का सीजन शुरू हो गया है और 12 नवंबर को दीपावली भी आने वाली है. ऐसे में आप घर की साफ सफाई (Diwali cleaning tips) करना चाहते है तो यहां दिए गए आसान टिप्स (Cleaning Tips In Hindi) को फॉलो कर सकते हैं. इससे सफाई का मुश्किल काम आपके लिए आसान हो जाएगा और अच्छे से घर की सफाई भी हो जाएगी. तो चलिए आपको साफ-सफाई के टिप्स (Cleaning Tips) के बारे में बताते हैं.

घर की साफ-सफाई के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Diwali Cleaning Tips)
यहां से करें सफाई की शुरुआत

घर की सफाई के लिए सबसे पहले बाथरूम से शुरू करें. टॉयलेट और बाथरूम घर में सबसे गंदा एरिया होता है. अगर आप सफाई कर रहे हैं तो इसकी शुरूआत बाथरूम से करनी चाहिए. टॉयलेट की सफाई के लिए आप मार्केट में आने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Water Heater Rod से पानी गर्म करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग सकता है तगड़ा झटका

टाइल्स और दीवार की सफाई
सफाई के लिए लोग अक्सर गंदे कपड़े और रोजाना इस्तेमाल होने वाले पोछा यूज करते हैं लेकिन इससे सही से सफाई नहीं होती है. सफाई के लिए साफ कपड़े का इस्तेमाल करें. टाइल की सफाई के लिए विनेगर या बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. दीवारों की भी अच्छे से सफाई करें.

किचन की सफाई
रसोई घर की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. रसोई में फैली गंदगी आपकी सेहत को भी प्रभावित कर सकती है. किचन की अच्छे से सफाई करें. इसके लिए फ्लोर, सिंक  और कम इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की सफाई करें. रसोई में लगे जालो को भी हटाएं. रसोई के फर्नीचर को गीले कपड़े से पोछें.

इन चीजों का भी रखें ध्यान
घर में छोटी-छोटी चीजों की सफाई करना भी बहुत ही जरूरी है. इनके कारण घर साफ होने के बाद भी गंदा ही नजर आता है. आपको बिजली के स्विच बोर्ड, दरवाजे, पंखे, लाइट इन चीजों को भी साफ करना चाहिए. दीपावली की सफाई को इस तरह से करके आप आसान बना सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

diwali 2023 Cleaning Tips In Hindi Diwali cleaning tips Best cleaning Tips