Anti Aging Face Serum: चेहरे की झुर्रियां और टैनिंग इस फेस सीरम को लगते ही होंगी गायब, खुद बनाएं ये जादुई औषधि

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 16, 2023, 12:58 PM IST

झुर्रियां और टैनिंग चेहरे को खराब कर देती है. इसे कम उम्र में ही बूढ़ापा दिखने लगता है.इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही सीरम तैयार कर सकती है

डीएनए हिंदी: खराब लाइफस्टाल और बढ़ता प्रदूषण हमारे चेहरे को कम उम्र में ही बूढ़ा बना देता है. फाइन लाइंस और झुर्रिया इस बात का संकेत देते हैं. इसमें आपकी लापरवाही स्किन को और ज्यादा ​बिगाड़ सकती है. इसे कम उम्र में ही आप बूढ़ी लगने के साथ ही चेहरे की त्वचा भी डल और बेजान हो जाएगाी. इसे बचने के लिए ज्यादातर महिलाएं मार्केट के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करती हैं, लेकिन यह कई बार फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं. इतना ही नहीं खानपीन से लेकर हमारी पूरी दिनचर्या का असर हमारी स्किन पर पड़ता है. ऐसे में अपनी दमकती त्वचा को जल्द बूढ़ा होने ये बचान और रिकल्स को खत्म करने के​ लिए घर ही फेस सीरम बना सकती हैं. इसे लगाने से आपकी चेहरे की रगत बदल जाएगी. आइए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें फेस सीरम...

घर पर ऐसे बनाएं फेस सीरम (Home Made Face Serum) 

ग्लिसरीन फेस सीरम (Glycerin Face Serum)

घर पर ग्लिसरीन फेस सीरम बनाने के लिए एक चम्मच ​​ग्लिसरीन, 4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 3 विटामिन ई के कैप्सूल, एसेंशियल ऑयल की 5 बूंदे और 2 चम्मच गुलाब जल लें. 

ये है बनाने की विधि 

एलोवेरा जेल को एक कटोरी में डाल लें. इसमें विटामिन ई कैप्सूल, गुलाब जल, और ग्लिसरीन को डालकर अच्छे मिक्स कर लें. इस मिश्रण में  एसेंशियल ऑयल की 5 बूंदे डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब अपने चेहरे पर को अच्छे से साफ कर लें. अब तैयार सीरम की दो से तीन बूंदे अपने चेहरे डालें. इसकी अच्छे से मसाज करें. इसे हफ्ते में कम से कम दो बार करने से फायदा मिलेगा. 

एसेंसियल ऑयल फेस सीरम (Serum For Wrinkless)

एसेंसियल ऑयल फेस सीरम बनोन के लिए 10 ग्राम बादाम तेल, 10 ग्राम जोजोबा तेल, 10 ग्राम गुलाब के बीज का तेल, 10 बूंदे लोबान एसेंशियल तेल और इसके बाद लैवेंडर एसेंशियल तेल की 10 बूदें लें. 

यह है बनाने की विधि 

एक छोटे कटोरी में बादाम का तेल उसमें जोजोबा तेल, गुलाब के बीज का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद एसेंशियल तेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल भी मिला लें. अब कटोरी से इसे बोतल में डालकर अच्छे से​ हिला लें. सीरम का इस्तेमाल करने से पहले फेस क्लींजिंग करें. इसके बाद सीरम की कुछ बूंदे डालकर अच्छे से मसाज कर लें. आप दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कर बेहतर परिणाम पा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Anti Aging Face Serum face serum Home made serum Tips To Prevent Wrinkles