डीएनए हिंदीः सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा एक आम समस्या है. जैसे-जैसे हवा ठंडी होती है, स्किन फटने लगती है, इसलिए कई लोगों के गाल लाल या खुरदुरे होने लगता हैं. अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे तो आपको आज कई घरेलू नुस्खों को साथ एक ऐसी क्रीम घर पर बनाना बताएंगें जो सोयरायसिस जैसी स्किन को भी राहत देगी.
स्किन की ड्राइनेस कई बार देखने में ही नहीं अच्छी नहीं लगती बल्कि काफी तकलीफ भी होती है. जिनकी स्किन नॉर्मल या ड्राई होती है उनको ठंड के मौसम में ड्राईनेस ज्यादा झेलना पड़ता है, वहीं जो सोसरायसिस जैसी स्किन समस्या से जूझ रहे होते हैं उनके लिए और भी कष्टकारी हो जाता है. इसलिए चलिए जानें रातोंरात स्किन की ड्राइनेस को दूर करने के उपाय क्या हैं और कौन सी क्रीम जबरदस्त काम करेंगी.
ऐसे बनाएं घर पर हाईड्रेटिंग क्रीम
शिया बटर और बी वैक्स आप ऑनलाइन मंगा लें और इन दोनों को समान मात्रा में पिघला लें. पिघलाने के लिए पानी उबालें और उस पानी में कटोरी रख कर इन दोनों को पिघला लें, इसके बाद इसमें कुछ विटामिन ई की कैप्सूल, दो चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच वैसलीन मिला लें. बस इसे जमने के बाद इसे स्किन पर लगाएं.
मोम से बनेगी सॉफ्ट स्किन
सफेद मोमबत्ती को नारियल के तेल और वैसलीन में मिलाकर पिघला लें और इसे अपनी फटी स्किन पर लगाएं. रातोंरात आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी. यही नहीं आपकी फटी एड़ियां तक नर्म हो जाएंगी.
मलाई
फटे गालों से छुटकारा पाने में क्रीम मददगार साबित हो सकती है. इसके लिए रात को सोने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर गालों पर क्रीम लगाएं और उंगलियों की मदद से करीब 2 मिनट तक मसाज करें. इसे रात भर गालों पर लगा रहने दें और सुबह सामान्य पानी से धो लें. क्रीम एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करेगी और कुछ ही दिनों में आपके गालों को मुलायम और गुलाबी बनाने में मदद करेगी.
एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन
फटे गालों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप सोने से पहले अपना चेहरा साफ कर लें और एलोवेरा जेल को ग्लिसरीन के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. तैयार पेस्ट को गालों पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें. इसके बाद इसे रात भर चेहरे पर लगा रहने दें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर