DNA Women Achievers Day Awards 2024: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा (Akriti Chopra) को आज डीएनए इंडिया ने 'डीएनए महिला अचीवर्स डे 2024' के खास मौके पर बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है. आकृति भारत की उन महिलाओं के लिए 'प्रेरणा स्रोत' हैं, जो अपने पंखों को खुले आसमान में खोलकर सबसे ऊपर उड़ना चाहती हैं...
बता दें कि आकृति चोपड़ा साल 2011 में बतौर कर्मचारी जोमैटो से जुड़ी थीं, जिसके बाद वह कंपनी के भीतर ही तेजी एक-एक पायदान बढ़ती गईं और 10 साल में आकृति इसी कंपनी की सह-संस्थापक (Zomato Co-Founder) और चीफ पीपुल ऑफिसर बन गईं. आकृति चोपड़ा की पहचान 'भारत की फूड-टेक क्वीन' के तौर पर भी होती है.
आकृति चोपड़ा का जन्म 1988 में गुरुग्राम में हुआ था और उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), आरके पुरम से अपनी स्कूलिंग की. इसके बाद लेडी श्री राम कॉलेज से कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद आकृति पीडब्ल्यूसी (PWC) में आर्टिक्लेड असिस्टेंट के तौर पर काम करने लगीं और फिर साल 2011 में अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़कर जोमैटो जॉइन कर लिया.
आकृति चोपड़ा के इस फैसले का उनके परिवार ने विरोध भी किया था, आज आकृति जोमैटो में सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाली कर्मचारी बन गई हैं. 34 साल की उम्र में उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की और आकृति को उनके योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर