इन लक्षणों के दिखते ही समझ जाएं शरीर में है सफाई की जरूरत, आज से पीना शुरू कर दें ये 3 ड्रिंक्स

आदित्य कटारिया | Updated:Sep 04, 2024, 07:59 PM IST

Body Detox 

शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए डिटॉक्सिंग बहुत जरूरी है. कई बार हमें कुछ ऐसे संकेत दिखाई देते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने की जरूरत बताते हैं. आइए यहां जानते हैं कि शरीर में डिटॉक्सिंग के क्या लक्षण होते हैं.

आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से हमारे शरीर में अक्सर टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं. ये टॉक्सिन्स कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं. लेकिन चिंता न करें, आप अपनी डाइट में कुछ ड्रिंक्स को शामिल करके अपने शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं. आइए यहां जानते हैं कि शरीर में डिटॉक्स(Detox) के क्या लक्षण होते हैं और कौन से ड्रिंक्स का सेवन करके शरीर को डिटॉक्स किया जा सकता है.

शरीर को डिटॉक्स करने के संकेत


यह भी पढ़ें:शिक्षकों के लिए खास बनाए टीचर्स डे, इन चुनिंदा मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं


इन ड्रिंक्स को पीकर करें डिटॉक्स

नींबू पानी
नींबू पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. नींबू पानी खून को साफ करता है और दिल की सेहत को बेहतर बनाता है. आप गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़कर पी सकते हैं.

ग्रीन टी
ग्रीन टी में कैटेचिन होते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. ग्रीन टी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर कैलोरी बर्न करने में मदद करती है. यह वजन घटाने में भी मदद कर सकती है. आप दिन में 1-2 कप ग्रीन टी पी सकते हैं. 

अदरक की चाय
अदरक की चाय सदियों से अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाते हैं और शरीर को डिटॉक्स करते हैं. आप अदरक के टुकड़े को गर्म पानी में उबालकर पी सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

body detox body detox tea Body Detoxification health tips