डीएनए हिंदीः यदि आपको लगता है कि स्किन केयर या एंटी एजिंग के लिए महंगी क्रीम, हाइड्रेटेड मास्क या फेशियल ही काम आते हैं और इन्हीं से स्किन टाइट और रिंकल्स फ्री होती है तो आप अपनी सोच को अपडेट कर लें. आपके घर में मौजूद कुछ चीजें ऐसी हैं जो आसानी से आपकी स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकती हैं.
यहां आपको आज एक ऐसे मैजिकल हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो आपकी लटकती स्किन और झुर्रियों को 4 दिनों में दूर कर देंगे. बस ध्यान रहे की आपको इस स्किन केयर टिप्स के साथ खानपान पर भी खूब ध्यान देना होगा. तो चलिए जानें कि ये मास्क कैसे बनेगा और लगाने के बाद किन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना होगा.
गोल मटोल चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए करें ये 5 एक्सरसाइज, हट जाएगा जिद्दी फैट
ऐसे बनाएं स्किन टाइटिंग मास्क
1-अंडे की सफेदी लें और इसमें कुछ बूंद नींबू के मिला लें, अब इसे चेहरे पर लगा लें और सूखने पर धो लें.
2- अंडे की जगह आप चावल का माढ़ लें और उसे स्किन पर लगाएं और सूखने पर धो दें.
मास्क हटाने के बाद क्या करें
मास्क को हटाने के बाद एक विटामिन ई की कैप्सूल से तेल निकाल लें और किसी भी क्रीम में मिलकार चेहरे की अच्छे से मसाज करें. कम से कम 15 मिनट ये मसाज करनी होगी और इसके लिए आप फेस लिफ्टिंग मशीन का भी यूज कर सकते हैं या कोई मसाजर ले सकते हैं. इसके बाद चेहरे पर 10 मिनट तक आइस से मसाज करें.
सप्ताह में इन 7 सुपरफूड्स से हर दिन सिर्फ 1 को डाइट में करें शामिल, सेहत के साथ ग्लो करने लगेगा चेहरा
नाइट केयर रूटीन
रात में सोने से पहले चेहरे को माइल्ड स्क्रब से मसाज करें उसके बाद विटामिन ई और क्रीम की मसाज कर सो जाएं.
बस ये रुटीन कुछ दिनों में ही आपकी लटकती स्किन को टाइट कर देगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.