Eid Ul Fitr Wishes 2024: ईद मुस्लिम समुदाय के मुख्य पर्व में से एक है. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से ईद का पर्व रमजान के बाद 10 वें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है. भारत में ईद (Happy Eid Ul Fitr 2024) का पर्व 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को यहां से ईद मुबारक के प्यारे-प्यारे मैसेज (Eid Mubarak Wishes 2024) भेज सकते हैं.
ईद पर इन संदेशों को भेजकर अपनों को करें विश
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि
आमीन कहने से पहले ही दुआ कबूल हो जाए
Eid Mubarak 2024
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक
Eid Mubarak 2024
जलाओ चिराग दिल के, ईद का दिन है आया,
झूम के गाओ तराने खुशी के, ईद का दिन है आया,
भुला दो सारे गमों को दिल से, ईद का दिन है आया,
बज्म सजाओ खुशी से ईद का दिन है आया
Eid Mubarak 2024
ऐ हमसे खफा दोस्त मुझे बस इतना बता दें,
क्या मुझसे बातें करने का तेरा मन नहीं होता,
दौड़ कर समां जा मेरी इन खुली बाहों में,
आज ईद है इस दिन कोई रुसवा नहीं होता
Eid Mubarak 2024
Eid Ul Fitr 2024: सेवई के बिना अधूरी हैं ईद-उल-फितर की खुशियां, जानें क्या है इससे जुड़ी परंपरा
समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक
Eid Mubarak 2024
चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा
Eid Mubarak 2024
आपको हर मंजिल मिल जाए,
दुख और बीमारी कभी पास न आए,
ईद पर करते हैं रब से यही दुआ,
खुशियों की बौछार आपके ऊपर हो जाए
Eid Mubarak 2024
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक
Eid Mubarak 2024
आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे,
उनके लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
Eid Mubarak 2024
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर राजा-ए-खुदा
फनाह हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2024.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.