Eye Irritation Remedies: आंखों में खुजली और जलन से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, बिना दवाई मिल जाएगा आराम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 04, 2023, 05:12 PM IST

आंखों में जरा सी भी तकलीफ परेशान कर देती है. आंखों दर्द से लेकर खुजली होने पर भी चलना फिरना तक मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आंखों की इन समस्याओं में घरेलू उपाय से भी छुटकारा पा सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: (Eye Irritation Home Remedies) आंखें हमारे शरीर के सबसे कोमल अंगों में से एक हैं. इसलिए हमें इनका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. थोड़ी सी लापरवाही से ही आंखों में कई समस्याएं हो जाती हैं. इसकी वजह घंटों गैजेट्स का इस्तेमाल, प्रदूषण और आंखों में पसीना और धूल मिट्टी जानें की वजह से भी आंखों में दर्द या जलन होना लाजमी है. ऐसी स्थिति में लोग आनन फानन में डॉक्टर के पास तो नहीं जाते, लेकिन इस दर्द का ज्यादा देर भी सहना सही होता. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए घरेलू उपाय बेहद फायदेमंद है. यह आपको आंखों में होने वाली इन परेशानियों से बिना दवाई लिए ही छुटकारा दिला देंगे. आइए जानते हैं वो उपाया जिनसे मिल जाएगा आराम...

आंखों में खुजली, जलन और दर्द को दूर करने के उपाय 

Diabetes Sleep: डायबिटीज मरीजों के कम सोने से हाई हो जाता है ब्लड शुगर, हर दिन लेनी चाहिए इतने घंटे की नींद

आंखों पर इस्तेमाल करें ठंडा खीरा

गर्मी के मौसम में आंखों में जलन एक बड़ी समस्या है. इसमें आंखें लाल हो जाती है. ऐसी स्थिति में आंखों के लालपन और जलन को कम करने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकते है. खीरे को काटकर उसके स्लाइस को कुछ देर फ्रिज में रख दें. अब इन ठंडे स्लाइस को अपनी आंखों पर रख लें. इसे जलन की समस्या खत्म हो जाएगी. 

Mind Diet: शरीर ही नहीं, दिमाग को भी स्वस्थ रखने के लिए चाहिए अच्छी डाइट, इन चीजों के खाने से एक्टिव रहेगा माइंड

आलू भी है फायदेमंद 

आंखों की जलन और दर्द को दूर करने के लिए आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आलू का सेवन भी कर सकते हैं. साथ ही आलू के स्लाइस काटकर आंखों पर लगा लें. कुछ देर बाद इन टुकड़ों को कटाकर आंखों को साफ कर लें. 

Falsa Health Benefits: डायबिटीज से आर्थराइटिस तक के लिए रामबाण है फालसा, छोटे से फल में 8 बीमारियों का छिपा है इलाज 

गुलाब जल का इस्तेमाल

आंखों में जलन या दर्द होने पर गुलाब जल का इस्तेमाल बेहद लाभदायक है. आंखों में खुजली की समस्या होने पर भी गुलाब जल की दो दो बूंदे सुबह और शाम के समय डाल लें. इसे आंखों की खुजली से लेकर दर्द की समस्या खत्म हो जाएगी.

(Disclaier: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर