Facial Hair Removal: इन 5 तरीकों से चेहरे से हट जाएंगे अनचाहे बाल, चमक उठेगा फेस

Aman Maheshwari | Updated:Sep 25, 2023, 06:18 AM IST

Facial Hair Removal

Facial Hair Removal: चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से कुछ घरेलू उपायों को आजमाने से हटा सकते हैं. इसके लिए इन टिप्स को फॉलो करें.

डीएनए हिंदीः महिलाओं के चेहरे पर छोटे-छोटे अनचाहे बाल निकल जाते हैं. इन बालों को हटाने (Hair Removal) के लिए वैक्सीन की जरूरत पड़ती है जिसके लिए पार्लर जाना पड़ता है. कई बार इन बालों को रेजर से हटाना पड़ता है. हालांकि आप इन अनचाहे बालों से आसानी से कुछ घरेलू उपायों (Remove Facial Hair At Home) को आजमाने से भी हटा सकती हैं. वैक्सीन से बालों को हटाने पर दर्द होता है जबकि इन उपायों से बिना दर्द के ही बाल हटा सकते हैं. आइये इस लेख के जरिए बताते हैं कि आप कैसे इन बालों (Facial Hair Removal) को दूर कर सकती हैं.

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए करें ये उपाय (Remove Facial Hair At Home)
ओटमील और केला

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप ओटमीन और केले के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए दोनों को अच्छी तरह से मिला लें और पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. करीब 15 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे गोल-गोल करके रगड़ें. यह चेहरे के बालों के आने को धीरे-धीरे कम कर देता है.

नींबू और शहद
नींबू रस और शहद दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिला लें. इसे मिलाने के बाद स्किन पर अप्लाई करें. जहां पर बाल है वहां इसे अच्छे से लगाएं. लगाने के बाद इसे करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में चेहरा साफ कर लें. नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो समय के साथ बालों को कम करते हैं.

रोज खाएंगे ये 5 फल तो उतर जाएगा सालों से लगा पॉवर वाला चश्मा, तेज होगी नजर 

हल्दी और पपीता
पपीते में मौजूद पपेन नामक एंजाइम बालों के रोम को कमजोर करता है जिससे चेहरे के अनचाहे बाल कम हो जाते हैं. इसे लगाने के लिए हल्दी और पपीते दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

दूध और हल्दी
हल्दी वाला दूध तो सेहत के लिए अच्छा होता ही है अगर इन दोनों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें तो यह स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. हल्दी और दूध या आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर बालों वाली जगह पर लगाएं. इससे चेहरे के अनचाहे बालों को दूर कर सकते हैं.

अंडा और मक्के का आटा
अंडे के अंदर की सफेदी भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए फायदेमंद होती है. इसके लिए मक्के के आटे में अंडे की सफेदी को फेंट लें. इसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं और मास्क तैयार करके चेहरे पर लगाएं. यह बारीक बालों को हटाने के लिए कारगर है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Skin Care facial hair Home remedies facial hair removal at home Lifestyle Lifestyle in hindi