Railway Stations Food: ये 7 रेलवे स्टेशन लजीज फूड के लिए हैं फेमस, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 23, 2023, 12:56 PM IST

Best Food To Eat At India's Railway Stations

Best Food To Eat At India's Railway Stations: देश के इन रेलवे स्टेशन का खाना इतना लजीज होता है कि लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं, अगर आप इन रेलवे स्टेशन पर जाएं तो एक बार यहां के फेमस फूड का स्वाद जरूर चखें..

डीएनए हिंदी: खाने-पीने की चीजों को लेकर देश की कई जगहें दुनिया भर में फेमस है. वहीं, कुछ जगहें ऐसी हैं जहां के फेमस फ़ूड का स्वाद चखने दूर दूर से लोग आते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं देश में कुछ रेलवे स्टेशन (Famous Railway Station) भी हैं, जहां के लजीज खाने का आप अगर एक बार स्वाद चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ही फेमस रेलवे स्टेशंस के बारे में बताने (Famous Indian Food) वाले हैं, जो अपने फ़ूड की वजह से प्रसिद्ध है. ऐसे में अगर आपको ट्रेवलिंग का शौक है और आप ट्रेन से यात्रा करना प्रेफर करते हैं तो इन रेलवे स्टेशंस पर रुक कर यहां के लजीज खाने को एक बार जरूर टेस्ट करें. आइए जानते हैं इन खास रेलवे स्टेशंस के बारे में और यहां के स्पेशल फूड्स के बारे में..

रतलाम 

आपको बेहतरीन पोहा रतलाम के रेलवे स्टेशन पर मिल जाएगा. ये मत समझियेगा कि स्टेशन का पोहा है तो ऐसा-वैसा होगा, ऐसा बिल्कुल भी नहीं, यहां का पोहा लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है और पोहे में डले प्याज को दुकानदार देसी तरीके से बनाते हैं. ऐसे में अगर आप इस स्टेशन से कहीं जा रहे हैं, तो पोहे के साथ चाय लेना न भूलें. 

कम उम्र में जोड़ों में दर्द की शिकायत हो रही तो छोड़ दें ये फूड्स खाना, वरना बढ़ता रहेगा यूरिक एसिड

अजमेर स्टेशन

राजस्थान में आपको कई तरह के कढ़ी मिलेंगे और अजमेर स्टेशन पर मिलने वाला कढ़ी कचौरी काफी मशहूर है. यहां आने वाले हर यात्री स्टेशन पर रुककर इसका स्वाद जरूर चखते हैं. ऐसे में अगर आप भी यहां जाएं तो इसका स्वाद जरूर चखें.

गुवाहाटी स्टेशन

भारत में चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन असम में होता है और गुवाहाटी स्टेशन पर मिलने वाली लाल चाय काफी मशहूर है. बता दें कि टूरिस्ट इस स्टेशन पर खासकर इसी चाय का स्वाद लेने आते हैं. 

हावड़ा स्टेशन

वैसे तो पश्चिम बंगाल तरह तरह की मछली के लिए मशहूर है. लेकिन हावड़ा स्टेशन पर मिलने वाला चिकन कटलेट काफी ज्यादा फेमस है. जी हांपूरे बंगाल में इन कटलेट्स का कोई तोड़ नहीं है. 

चारबाग स्टेशन

वैसे तो लखनऊ में कई ऐसी जगहें हैं, जो अलग-अलग चीजों के लिए फेमस हैं. लेकिन, चारबाग स्टेशन अपने नॉन-वेज आइटम्स के लिए मशहूर है. बता दें कि यहां के चारबाग स्टेशन पर मिलने वाला लखनवी बिरियानी काफी मशहूर है.

6 चीजें खून में भयंकर तरीके से घोलती हैं यूरिक एसिड, दोनों किडनिया हो सकती हैं फेल

टुंडला स्टेशन

यूपी का टुंडला स्टेशन भले ही छोटा है लेकिन अगर एक बार इस स्टेशन पर मिलने वाली आलू टिक्की का स्वाद चख लेंगे तो आप दुबारा वहां जाए बिना नहीं रह पाएंगे. इसमें आपको मीठे और तीखे का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिल जाएगा. 

कर्जत स्टेशन

मुंबई अपने वडा पाव के लिए मशहूर है लेकिन अब ये स्ट्रीट फूड हर जगह मिलने लगा है. लेकिन कर्जत स्टेशन पर मिलने वाले वड़ा पाव की बात ही कुछ और है. बता दें कि पाव के अंदर लगी चटनी इसे और जायकेदार बनाती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Famous Railway Station Famous Indian Food Railway Station Food Favorite Street Food In Indian Railway Station indian food Railway Station For Food Indian Railway Food Service Food In Train Best Indian Rail Station Food