डीएनए हिंदीः कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में तय (Says Matches are Made in Heaven) होती हैं. यह सच है या नहीं लेकिन आज भी भारत में शादी (Wedding is Big Ritual) एक बड़ी परंपरा है और इसमें बहुत सारी रस्में, संगीत और रीति-रिवाज शामिल हैं. लेकिन शादी करने का यह कल्चर कब से शुरू हुआ? क्या आपको पता है?
शादी की रस्म-रिवाज और सात फेरे (Saat Phere) आखिर किसने बनाए थे या इस धरती पर सबसे पहले किसने शादी की थी, क्या आपके दिमाग में ये सवाल आते हैं? तो चलिए बताएं कि इस धरती के पहले दूल्हा-दुल्हन कौन थे और किसने विवाह के नियम सेट किए थे.
क्या मांगलिक का गैर मांगलिक के साथ हो सकता है विवाह ? क्या वाकई लगता है दोष ?
मनु और शतरूपा थे पृथ्वी के पहले दूल्हा-दुल्हन
हिंदू पौराणिक कथाओं (Hindu mythology says) के अनुसार मनु और शतरूपा (Manu and Shatrupa) पृथ्वी पर पहले विवाहित जोड़े थे (First married couple on earth). वहीं विवाह के लिए नियम और परंपराएं सबसे पहले श्वेत ऋषि द्वारा निर्धारित (rules and traditions for marriage were first laid down by Svet Rishi.) की गई थीं.
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार ब्रह्माजी इस पूरे ब्रह्मांड के निर्माता हैं. उन्होंने अपने शरीर को दो हिस्सों में काट लिया. आधे को "का' और दूसरे को "या' कहा गया. इससे काया शब्द की व्युत्पत्ति हुई.
मांगलिक दोष से मुक्ति के लिए इस मंगल ग्रह मंदिर में करें अभिषेक, नहीं आएगी विवाह में अड़चन
ब्रह्माजी के निर्देश से हुआ सबकुछ
इसी काया से पृथ्वी पर स्त्री और पुरुष तत्वों का निर्माण हुआ. मनु को संसार का प्रथम पुरुष माना जाता है. वह काया के माध्यम से पैदा हुए पुरुष तत्व थे, जबकि शतरूपा स्त्री तत्व है और इस धरती की पहली महिला है.
पृथ्वी पर पहली बार दोनों के मिलने के बाद ब्रह्माजी ने उन्हें शादी करने और एक परिवार शुरू करने के लिए निर्देशित किया. इसीलिए हिंदू शास्त्रों के अनुसार शतरूपा और मनु को पृथ्वी पर पहला विवाहित जोड़ा माना जाता है.
श्वेत ऋषि ने बनाई थीं विवाह की रस्में
विवाह को परंपरा और उससे जुड़े नियमों के तौर पर सबसे पहले श्वेत ऋषि ने ही शुरू किया था. उन्होंने विवाह से संबंधित सभी परंपराओं और नियमों को स्थापित किया और इसे वह गरिमा और महत्व दिया जो आज भी किसी भी हिंदू विवाह को दिया जाता है. उन्होंने पति और पत्नी के लिए मंगल सूत्र, सिंदूर और सात फेरे के महत्व से भी परिचित कराया. उनके द्वारा बनाए गए नियमों ने विवाह में पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान दर्जा दिया. जहां हिंदू परंपरा में शादी करने के लिए कई रीति-रिवाज और रस्में हैं.
श्वेत ऋषि के नियम में तलाक नहीं था
श्वेत ऋषि के नियम में तलाक या शादी तोड़ने का कोई प्रावधान नहीं था और यही कारण है कि हिंदू धर्म में पति-पत्नी के लिए विवाह को निभाना आवश्यक माना गया है.
साल 2023 में शादी के लिए कब कब है शुभ लग्न का मुहूर्त, जानिए इसकी सारी डिटेल्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.