Gandhi Jayanti 2024: गांधी जयंती के मौके पर यहां से शेयर करें खास संदेश, अपनों को दें बधाई

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 01, 2024, 07:06 PM IST

Happy Gandhi Jayanti 2024

Gandhi Jayanti Wishes: भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी यानी महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 में हुआ था. हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है.

Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी के जन्मदिन के दिन देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए गांधी जयंती मनाई जाती है. इस दिन लोग गांधी जी को सम्मान से नमन करते हैं और लोग एक-दूसरे को गांधी जयंती (Happy Gandhi Jayanti 2024) की बधाई देते हैं. इस साल गांधी जी की 155 वीं जयंती मनाई जाएगी. देशभर में जगह-जगह पर गांधी जयंती के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं. आप इस मौके पर यहां से मैसेज भेज लोगों को बधाई दे सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.

गांधी जयंती पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो
सभी प्यार से कहते हैं बापू,
तुमने ही हमको सही मार्ग दिखाया
और सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया
Happy Gandhi Jayanti 2024

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सांस लेने की दी हमें आजादी,
जनजन है उनका आभारी
Happy Gandhi Jayanti 2024

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे,
फिर वो आप पर हँसेंगे,
फिर वो आप से लड़ेंगे,
और तब आप जीत जायेंगे
Happy Gandhi Jayanti 2024

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
Happy Gandhi Jayanti 2024

अहिंसा का महामंत्र, सत्य का दीप जलाया,
गांधी जी ने देश को, नया रास्ता दिखाया
Happy Gandhi Jayanti 2024

उसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली
Happy Gandhi Jayanti 2024

वैष्णव जन तो तेने कहिये
जे पीड परायी जाणे रे
पर दुःखे उपकार करे तो ये
मन अभिमान न आणे रे 
Happy Gandhi Jayanti 2024

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सबको सन्मति दे भगवान
Happy Gandhi Jayanti 2024

बापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई
दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई
वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई
Happy Gandhi Jayanti 2024

सीधा-साधा वेश था,
न कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान
Happy Gandhi Jayanti 2024

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.